देश की राजधानी दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने से नौ बच्चों की तबीयत खराब हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चों के खाने में मरे हुए दो चूहे मिले। बच्चों को मिड मील में पूड़ी और आलू की सब्जी मिली थी। खाने के दौरान कुछ बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया। मामला दिल्ली सरकार के स्कूल का था इसलिए आनन फानन में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और इलाके के विधायक सोमनाथ भारती अस्पताल पहुंचे। सिसोदिया बीमार बच्चों से मिले और खाना सप्लाई करने वाले एनजीओ के खिलाफ केस दर्ज कराने की बात कही। फिलहाल बच्चों की हालत खतरे से बाहर है।
Next Article
Followed