Hindi News
›
Video
›
India News
›
Dharmendra Health Update: Actor Dharmendra returns home after being discharged from the hospital, will be trea
{"_id":"691437037ba79eee640a92a3","slug":"dharmendra-health-update-actor-dharmendra-returns-home-after-being-discharged-from-the-hospital-will-be-trea-2025-11-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Dharmendra Health Update: अस्पताल से डिस्चार्ज हो कर घर पहुंचे अभिनेता धर्मेंद्र, घर पर ही होगा इलाज","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Dharmendra Health Update: अस्पताल से डिस्चार्ज हो कर घर पहुंचे अभिनेता धर्मेंद्र, घर पर ही होगा इलाज
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Wed, 12 Nov 2025 12:58 PM IST
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर देओल परिवार घर लेकर आ गया है। सुबह करीब 7:30 बजे उन्हें बॉबी देओल घर ले आए। डॉक्टर ने कहा है कि अब उनका इलाज घर पर ही किया जाएगा, क्योंकि परिवार ने घर पर ही उनका उपचार कराने का फैसला लिया है। इस पर अस्पताल की तरफ से आधिकारिक बयान भी जारी कर दिया गया है।अस्पताल की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया- 'धर्मेंद्र जी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब वो घर पर ही आराम और उपचार जारी रखेंगे। हम मीडिया और आम जनता से विनम्र अनुरोध करते हैं कि कृप्या किसी भी तरह के अटकलें न लगाएं और इस समय उनकी तथा उनके परिवार की निजता का सम्मान करें। हम सभी के प्रेम, दुआओं और शुभकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं, जो उनकी निरंतर स्वस्थता, अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए की जा रही हैं।
कृपया उनका सम्मान करें- क्योंकि वो आप सभी से बेहद प्यार करते हैं।'धर्मेंद्र की सेहत पर जानकारी देते हुए डॉ. प्रतीत समदानी ने कहा, 'धर्मेंद्र जी को सुबह करीब 7.30 बजे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अब उनका इलाज घर पर ही किया जाएगा, क्योंकि परिवार ने घर पर ही उनका उपचार कराने का निर्णय लिया है।'दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर देओल परिवार घर लेकर आ गया है। ब्रीच कैंडी अस्पताल में धर्मेंद्र भर्ती थे। सुबह करीब 7:30 बजे धर्मेंद्र को एंबुलेंस में घर लाया गया है। बॉबी देओल एंबुलेंस के पीछे-पीछे अपनी कार में पहुंचे। माना जा रहा है कि उनकी सेहत में पहले से सुधार है, हालांकि अभी परिवार की तरफ से या डॉक्टरों की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया है।इस बीच मंगलवार सुबह तमाम मीडिया हाउस ने उनके निधन की खबरें चला दी थीं, वहीं अमर उजाला ने संयम बरता और ऐसा नहीं किया। झूठी खबरें फैलने पर बाद में धर्मेंद्र की बेटी एशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी ने इन अफवाहों का खंडन किया। अब शत्रुघ्न सिन्हा ने भी उन पोर्टल्स और मीडिया हाउस को फटकार लगाई है। साथ ही अपने बेस्ट फ्रेंड धर्मेंद्र की सेहत पर अपेडट देते हुए कहा कि वे ठीक हैं और जल्द घर पर होंगे।धर्मेंद्र की सेहत को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं.
मीडिया में उनकी सेहत को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं और देओल फैमिली लगातार सोशल मीडिया पर मैसेज शेयर करके अफवाहें ना फैलाने और झूठी खबरों से दूर रहने की प्रार्थना कर रहा था. आज सुबह पहले सनी देओल की टीम की तरफ से धर्मेंद्र की सेहत को लेकर अपडेट आया है. उसके बाद ईशा देओल ने पापा धर्मेंद्र की सेहत को लेकर अपडेट दिया और कहा कि झूठी अफवाहें फैलाने से बचें. अब धर्मेंद्र की पत्नी और जानी-मानी एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भी धर्मेंद्र की सेहत को लेकर अपडेट दिया और अफवाहें फैलाने के लिए मीडिया को फटकार लगाई . हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर एक्स पर अपडेट दिया था कि, 'जो हो रहा है वो माफ करने लायक नहीं. जिम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जिस पर इलाज का असर हो रहा है और ठीक हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना है. कृपया परिवार और उनकी निजता का पूरा सम्मान करें.' यूजर्स भी हेमा के पोस्ट पर गैर जिम्मेदाराना हरकत करने वालों को कोर्ट में घसीटने की नसीहत दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कल्पना कीजिए, उनका पूरा परिवार अस्पताल में वहां उन्हें सपोर्ट कर रहा है और बाहर उनकी निधन की खबरों पर स्पष्टीकरण देना पड़ रहा है. कितनी शर्मनाक बात है ये.'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।