लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
मथुरा में जवाहरबाग बाग खाली कराने पहुंची पुलिस और सत्याग्रहियो के बीच टकराव हुआ। दोनों और से फायरिंग की सूचना। फोर्स बाग में घुसी। कई पुलिस वालों के घायल होने की सूचना। बता दें हजारों सत्याग्रही बाग पर कई साल से कब्जा जमाए है।हाई कोर्ट के आदेश पर प्रशासन पिछले दो माह से बाग खाली कराने की तैयारियों में लगा था।