महाराष्ट्र के मंत्री गुलाबराव पाटिल के गालों से सड़कों की तुलना करने पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी कहती हैं
अच्छा होगा कि मैं अपने गाालों को सुरक्षित रखूं… ये तो मजाक की बात हो गई…इस तरह की बातें गलत हैं। ये लालू जी ने बहुत दिनों पहले कहा था पर अब सामान्यत: लोग इस तरह की बातें कहते हैं पर ऐसा नहीं कहना चाहिए।
जब कोई सामान्य आदमी बोले तो उसे जाने दे सकते हैं पर कोई सांसद या राजनेता ऐसा बोले मुझे नहीं लगता कि ये सही है। किसी भी महिला के लिए ऐसा बोलना सही नहीं है।
सवाल: क्या आप उनसे माफी मांगने के लिए कहेंगी?
जी नहीं,मैं इन बातों पर ध्यान नहीं देती…शुक्रिया