दुकानों के बाहर कब्जा जमाए सैकड़ों दुकानदारों को आपने जरूर देखा होगा, इससे कई बार परेशान भी जरूर हुए होंगे, लेकिन बरेली में इसके खिलाफ सड़क पर उतर आए मेयर साहब। शहर के मेयर डॉक्टर आई. एस. तोमर ने कुतुबखाना इलाके का दौरा किया और सड़कों और फुटपाथों पर दुकान सजाए लोगों पर जमकर बरसे। मेयर साहब ने शहर की सुंदरता से खिलवाड़ न करने के लिए नसीहत भी दी और चेतावनी दी कि अगर दुकान से बाहर सामान पाया गया तो उसे उठवा लिया जाएगा।
Next Article