Hindi News
›
Video
›
India News
›
PM Narendra Modi handed over Purvanchal Expressway to Uttar Pradesh specialty of the expressway
{"_id":"6193833d895a7e055409bbfc","slug":"pm-narendra-modi-handed-over-purvanchal-expressway-to-uttar-pradesh-specialty-of-the-expressway","type":"video","status":"publish","title_hn":"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे सौंपा, देखिये क्या है एक्सप्रेसवे की खासियतें","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे सौंपा, देखिये क्या है एक्सप्रेसवे की खासियतें
वीडियो डेस्क,अमर उजाला.कॉम Published by: प्रतीक्षा पांडे Updated Tue, 16 Nov 2021 03:41 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की जनता को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रूप में एक बड़ी सौगात दी है। उत्तर प्रदेश में 341 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे लखनऊ से गाजीपुर के बीच बनाया गया है। ये एक्सप्रेसवे पूर्वी और पश्चिमी यूपी को के बड़े हिस्सों को जोड़ेगा।ये एक्सप्रेस वे लखनऊ के चांद सराय से शुरू होगा और गाजीपुर तक पहुंचेगा।आपको बता दें कि इसको बनाने में 22 हजार ₹497 करोड़ का खर्च आया है और जो 36 महीनों में बनकर तैयार हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2018 में आजमगढ़ में इसकी आधारशिला रखी थी। एक्सप्रेस वे 6 लेन का है और माना जा रहा है कि भविष्य में से 8 लेन का कर दिया जाएगा।सबसे बड़ा दावा यह है कि इस एक्सप्रेस वे से गाजीपुर से दिल्ली पहुंचने में 10 घंटे लगेंगे 3 साल में पूरे हुए इस एक्सप्रेस वे की कई खासियत है।
सबसे पहली खासियत की गाजीपुर से दिल्ली पहुंचने में मात्र 10 घंटे लगेंगे। इसके अलावा राजधानी से पूर्वांचल के आखिरी छोर तक सीधे जुड़ाव होगा। खेती किसानी के साथ-साथ कारोबार के लिए भी बड़े रास्ते खुलेंगे। सब्जी और दूध व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए एक बड़ा बाजार नजदीक होगा।एक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू विमान भी उतारे जा सकते हैं। सुल्तानपुर के पास बड़ी हवाई पट्टी भी तैयार की गई है ताकि जरूरत पड़ने पर वायुसेना एक्सप्रेस वे का इस्तेमाल कर लैंडिंग कर सके या यहां से उड़ान भर सके।
अब आपके जहन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर इस एक्सप्रेस-वे के इस्तेमाल पर टोल टैक्स देना होगा या नहीं तो आपको बता दें कि दरअसल फिलहाल अभी इस पर कोई टोल टैक्स नहीं रखा गया है यानी इस पूर्वांचल के एक्सप्रेसवे पर यात्रा टोल फ्री है लेकिन आने वाले समय में माना जा रहा है कि दूसरे एक्सप्रेसवे की तरह ही इसके भी टोल चार्ज रखे जाएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।