पिछले कई दिनों से पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। आम लोगों के लिए यह बड़ी राहत की खबर है। सरकारी तेल कंपनियों ने पिछले 1 हफ्ते से पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि पिछले हफ्ते डीजल के दाम ₹11 से ₹13 तो वही पेट्रोल 7 से ₹8 तक कम हुआ था।
पिछले कुछ दिनों से लगभग रोजाना पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही थी जिससे आम लोग की जेब पर उसका सीधा असर पड़ रहा था लेकिन फिलहाल पेट्रोल डीजल की कीमतों में पिछले 1 हफ्ते से कोई उतार-चढ़ाव देखने नहीं मिला है जिससे उपभोक्ताओं को राहत है।
हालांकि देश के कुछ हिस्सों में अभी भी पेट्रोल ₹100 से ऊपर बिक रहा है। दिल्ली में जहां पेट्रोल की कीमत ₹103. 97 पैसे हैं वहीं मुंबई में ₹109. 98 पैसे में 1 लीटर पेट्रोल मिल रहा है। डीजल की बात करें तो ₹86. 67 पैसे दिल्ली में डीजल का कीमत है और मुंबई में ₹94.14 पैसे।
मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल के भाव अभी भी 100 से ऊपर चल रहे हैं।देशभर में मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे ज्यादा है। फिलहाल एक हफ्ते से पेट्रोल डीजल की किमतों में इजाफा ना होने से राहत की खबर है।
Next Article
Followed