कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद एक बार फिर विवादों में है और इस बार विषय है उनकी नई किताब। अपनी पुस्तक में सलमान खुर्शीद ने लिखा है कि हिंदुत्व का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए होता है और सिर्फ चुनावी रैलियों में ही इसका जिक्र किया जाता है। सलमान खुर्शीद ने आगे लिखा है कि हम जिस हिंदुत्व को जानते हैं राजनीतिक तौर पर हर पैमाने में आईएसआईएस और बोको हराम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों के राजनीतिक रूप जैसा है।
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सलमान खुर्शीद की किताब सनराइज ओवर अयोध्या एक अध्याय को साझा करते हुए कड़ी आलोचना की है। सलमान खुर्शीद की पुस्तक के इस अंश को लेकर दिल्ली पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
उत्तर प्रदेश का चुनाव नजदीक है एक तरफ जहां प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस हिंदुत्व को लेकर चुनाव में उतर रही है वहीं दूसरी तरफ सलमान खुर्शीद का हिंदुत्व को लेकर इस तरीके का लिखित विचार निश्चित ही प्रियंका गांधी के साथ साथ कांग्रेस पर भी हिंदुत्व को पलीता लगाएगा।
Followed