वनप्लस स्मार्टफोन कंपनी ने पिछले साल मिडरेंज के स्मार्टफोन मार्केट में उतारे जिसमें वनप्लस नार्ड ने एंट्री की। यह फोन बाजार में आया तो हाथों-हाथ बिका लेकिन बिकने के साथ ही इस फोन में भारी दिक्कतें आने लगी। इस साल के जुलाई में यह फोन भारत में लॉन्च हुआ और उसके बाद लोगों ने इसे जमकर खरीदा लेकिन थोड़े ही दिनों में वनप्लस नार्ड में आग लगने की शिकायतें आने लगे।
शुरुआती मामलों में तो कंपनी ने फोन के इस्तेमाल करने वाले लोगों पर ही ठीकरा फोड़ दिया लेकिन अब एक बड़ा और भयंकर मामला सामने आया है जिसमें एक उपभोक्ता के फोन में आग लग गई और उसकी जांघ जल गई।
सुमित शर्मा नाम के वन प्लस नार्ड के उपभोक्ता ने ट्विटर पर तस्वीर साझा की जिसमें उन्होंने अपनी जांघों के जख्म को दिखाया है और यह बताया है कि वन प्लस नार्ड में आग लगने से उनका यह हश्र हुआ। पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी है हालांकि हर बार कंपनी ने इन दावों को झूठा ही बताया है। आपको बता दें कि वन प्लस नार्ड ने भारत में 27,999 की शुरुआती कीमत पर लांच किया गया था जो कि हाथों-हाथ खरीदा गया था। फिलहाल कंपनी ने इन दावों को झूठा बताते हुए कानून का सहारा लेने की बात कही है और इन उपभोक्ताओं को कोर्ट में जवाब देने का फैसला किया है।
Next Article
Followed