कानपुर जिला जेल में कैदियों ने बेहतरीन अंदाज में संगीतमयी रामलीला का मंचन किया। कैदियों में कोई राम बना, तो कोई सीता। कोई कैदी हनुमान बना, तो कोई लक्ष्मण। रावण का भी किरदार कैदी ने बखूबी निभाया। मंचन से पहले जेल अधीक्षक वीके मिश्र ने राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की आरती उतारी। करीब 2 घंटे तक चली इस रामलीला के लिए कैदी लंबे समय से तैयारी कर रहे थे।
Next Article