Hindi News
›
Video
›
India News
›
Protests in Delhi over the lynching of Hindu youth Dipu Chandra Das
{"_id":"694abe1163979beefe0270fc","slug":"protests-in-delhi-over-the-lynching-of-hindu-youth-dipu-chandra-das-2025-12-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bangladesh Violence: हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की लिचिंग पर दिल्ली में विरोध प्रदर्शन","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bangladesh Violence: हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की लिचिंग पर दिल्ली में विरोध प्रदर्शन
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Tue, 23 Dec 2025 09:36 PM IST
Link Copied
नई दिल्ली में स्थित बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर मंगलवार को उस वक्त तनावपूर्ण हालात बन गए, जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार और हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की नृशंस हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और अन्य हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के मद्देनज़र उच्चायोग के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था, लेकिन हालात तब बिगड़ गए जब शांतिपूर्ण बताए जा रहे इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई।
विश्व हिंदू परिषद ने पहले ही एलान किया था कि वह सुबह 11 बजे से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेगी। हालांकि, जैसे-जैसे प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ी, हालात उग्र होते चले गए। प्रदर्शनकारी बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर भीड़ को आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की, जिसके बाद धक्का-मुक्की और झड़प की स्थिति बन गई।
प्रदर्शन की वजह बने बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले में 27 वर्षीय हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या का मामला पूरे भारत में आक्रोश का कारण बन गया है। जानकारी के मुताबिक, दीपू चंद्र दास पर कथित तौर पर ईशनिंदा का आरोप लगाया गया था। इसके बाद एक उग्र भीड़ ने उसे बेरहमी से पीटा। आरोप है कि युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद उसके शव को पेड़ से लटकाया गया और फिर आग के हवाले कर दिया गया। इस अमानवीय घटना के वीडियो और तस्वीरें सामने आने के बाद भारत समेत कई देशों में नाराजगी देखी जा रही है।
विश्व हिंदू परिषद और अन्य संगठनों का आरोप है कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है और वहां की अंतरिम सरकार ऐसे मामलों पर प्रभावी कार्रवाई करने में विफल रही है। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार पर धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हस्तक्षेप की मांग की।
इस घटना को लेकर देशभर में बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। दिल्ली के अलावा हैदराबाद, कोलकाता, सूरत, पटना समेत कई शहरों में लोगों ने सड़कों पर उतरकर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस का पुतला भी फूंका।
इसी बीच, इस पूरे घटनाक्रम का राजनयिक असर भी देखने को मिला है। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया है। यह समन नई दिल्ली में बांग्लादेशी उच्चायोग के बाहर हुए कथित विरोध प्रदर्शन को लेकर जारी किया गया है। माना जा रहा है कि इस मुद्दे पर भारत और बांग्लादेश के बीच कूटनीतिक स्तर पर बातचीत हो सकती है।
बहरहाल, दीपू चंद्र दास की हत्या और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के आरोपों ने भारत-बांग्लादेश संबंधों में एक बार फिर संवेदनशीलता बढ़ा दी है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि बांग्लादेश सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती है और क्या पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।