उन्नाव के अजगैन इलाके के कुसुंभी गांव में बदमाशों ने डकैती डालकर एक फैक्ट्रीकर्मी के घर से 60 हजार रुपये नकद और जेवरात लूट लिए। पीड़ित परिवार के मुताबिक सुबह होने से पहले चार बदमाश घर में घुस गए और दो बदमाश छत पर खड़ हो गए। बदमाशों ने घर वालों को बंधक बना लिया और विरोध करने पर घर के बुजुर्ग को चाकू मार कर घायल कर दिया। वारदात की खबर मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि अपराधियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Next Article