समीर वानखेड़े इन दिनों क्रूज ड्रग्स केस को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वानखेड़े पर रिश्वत से लेकर धर्म के मुद्दे तक घिरे हुए हैं. इस बीच वानखेड़े की पहली पत्नी के पिता डॉ. जाहिद कुरैशी ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है. जाहिद कुरैशी का कहना है कि- समीर वानखेड़े मुस्लिम हैं. तभी तो बेटी की शादी उनसे करवाई. वानखेड़े की मां रिश्ते के लिए घर आई थीं. रिश्ते की बात के करीब 3 साल बाद शादी हुई. वानखेड़े की मां धर्म को मानने वाली थीं. वानखेड़े का पूरा परिवार मुस्लिम है और वो रोजा रखते थे और नमाज भी पढ़ते थे. साथ ही उन्होने कहा कि अगर समीर हिन्दू होते तो वो अपनी बेटी की शादी उनके साथ कतई नहीं करते. इतना ही नहीं उन्होने आगे भी कई चौकाने वाले खुलासे करते हुए कहा कि दोनों की शादी अरेंज थी, लव मैरिज नहीं थी.