एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े मुंबई ड्रग्स केस से चर्चा में है और आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से खुद वानखेड़े भी कई आरोपों को झेल रहे हैं। समीर वानखेड़े पर फिलहाल 4 अलग अलग थानों में 4 एफआईआर दर्ज की गई है। 4 जगहों की जांच टीमें वानखेड़ें से पूछताछ कर रही हैं। आइये आपको बताते हैं कि किस किस ने एफआईआर कर चक्रव्यूह की तरह समीर वानखेड़े को फंसा दिया है।
सबसे पहले आर्यन खान मामले में सामने आए प्रभाकर सैल ने जिन्होनें 25 करोड़ की उगाही में 8 करोड़ समीर वानखेड़े ने लिया ये बताते हुए हलफनामा सोशल मीडिया पर जारी किया। इसके अलावा 3 और लोगों ने समीर वानखेड़े पर मामले दर्ज कराये हैं । समीर वानखेड़े पर विभागिय डांच के अलावा मुंबई पुलिस की भी जांच चल रही है।
प्रभाकर सैल ,वकील सुधा द्विवेदी, कनिष्क जैन और नितिन देशमुख ने भी वान खेड़े के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इन सभी शिकायतों को अब मुंबई पुलिस एक साथ जांच कर रही है और 4 बड़े अधिकारी इस जांच टीम का हिस्सा हैं।
Next Article
Followed