छत्तीसगढ़ के धमतरी में विजयादशमी मनाने की अलग ही परंपरा है। दशहरा के अगले दिन मिट्टी से बने रावण के पुतले का वध किया जाता है। रावण वध के नाम पर लोग पुतले की मिट्टी को नोच-नोच कर अपने घर ले जाते हैं। परंपरा के मुताबिक मिट्टी से बने इस रावण के पुतले को कपड़े भी नहीं पहनाए जाते।
Followed