Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Jhansi News
›
In just eight minutes, the emergency, CT scan centre, prescription counter and medicine distribution centre were inspected in the medical college
{"_id":"68814d00858e6a9abb02096a","slug":"video-in-just-eight-minutes-the-emergency-ct-scan-centre-prescription-counter-and-medicine-distribution-centre-were-inspected-in-the-medical-college-2025-07-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"महज आठ मिनट में ही कर लिया मेडिकल काॅलेज में इमरजेंसी, सीटी स्कैन सेंटर, पर्चा काउंटर व दवा वितरण केंद्र का निरीक्षण","category":{"title":"Health & Fitness","title_hn":"हेल्थ एंड फिटनेस","slug":"fitness"}}
महज आठ मिनट में ही कर लिया मेडिकल काॅलेज में इमरजेंसी, सीटी स्कैन सेंटर, पर्चा काउंटर व दवा वितरण केंद्र का निरीक्षण
झांसी ब्यूरो
Updated Thu, 24 Jul 2025 02:28 AM IST
Link Copied
झांसी। मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत परखने आई टीम 32 मिनट में खानापूर्ति करके लौट गई। बुधवार को ओपीडी बंद होने के बाद यानी दोपहर 2.28 बजे टीम निरीक्षण करने निकली। टीम ने बमुश्किल आठ मिनट में इमरजेंसी, सीटी स्कैन सेंटर, सेंट्रल पैथोलॉजी लैब, पर्चा काउंटर, दवा वितरण केंद्र व ओपीडी का जायजा ले लिया। वार्डों को देख टीम दोपहर करीब तीन बजे प्रधानाचार्य कार्यालय लौट गई।
बुधवार को मेडिकल कॉलेज का जायजा लेने के लिए टीम का आना तय था। दोपहर करीब एक बजे उरई मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी व कानपुर मेडिकल कॉलेज के डॉ. जलध सक्सेना प्रधानाचार्य दफ्तर पहुंचे। दोपहर करीब 2.28 बजे टीम निरीक्षण करने निकली। इमरजेंसी पहुंचते ही टीम ने फोटोग्राफी कराई फिर अंदर गई। पर्चा काउंटर देखने के बाद टीम सीटी स्कैन सेंटर पहुंची जहां बमुश्किल डेढ़ मिनट रुकी। यहां से टीम सेंटर सेंट्रल पैथलॉजी लैब पहुंची और करीब डेढ़ मिनट में निरीक्षण करके बाहर आ गई। इसके बाद ओपीडी पर्चा काउंटर पहुंची, जहां सभी काउंटर बंद मिले। यहां से टीम दवा वितरण केंद्र पहुंची, जहां एक काउंटर को छोड़ सभी बंद थे। पांच-छह रोगी दवा ले रहे थे, तभी एक रोगी ने एक दवा न मिलने की बात कही। टीम ने पर्चा पकड़ फोटो खिंचाई और फिर पर्चा सीएमएस की तरफ बढ़ दिया। टीम ओपीडी पहुंची, जो बंद थी। सिर्फ नेत्र रोग विभाग में पांच-छह जूनियर डॉक्टर मौजूद थे मगर कोई रोगी नहीं था। करीब तीन बजे टीम प्रधानाचार्य कार्यालय पहुंची और बैठक करके 3.40 बजे गंतव्य के लिए रवाना हो गई।
शासन को रिपोर्ट भेजने के लिए चला फोटो सेंशन
टीम का फोकस निरीक्षण के बजाय फोटो खिंचवाने पर था। यही वजह रही कि इमरजेंसी पहुंचकर टीम ने सबसे पहले बाहर खड़े होकर फोटो खिंचाई। इसके बाद दवाओं की लिस्ट फिर ड्यूटी डॉक्टरों की सूची के सामने फोटोग्राफी कराई। ब्यूरो
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।