पेट ज्यादा निकने लग जाए और कड़ी मशक्कतों के बाद भी आप उसे कम नहीं कर पा रहे हैं तो समझ जाइए कि आपको गैस्ट्रोइन्टेराइटिस यानी पाचन तंत्र के संक्रमण और सूजन से होने वाली एक अल्पकालिक बीमारी से जूझ रहे हैं।गैस्ट्रोएन्टेराइटिस से प्रभावित व्यक्ति को अतिसार यानी डायरिया हो सकता है। इसे आम बोलचाल की भाषा में स्टमक फ्लू भी कहते हैं। ये वायरस खाने या पानी के साथ शरीर में घुल जाता है और चार से 48 घंटे में अपना संक्रमण फैलाता देता हैं। बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरोधक तंत्र वाले लोगों को इस बीमारी का खतरा ज्यादा होता है।