लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
कानपुर शहर में किसी ने सोचा भी नहीं होगा के ऐसी मिसाल देखने को मिल सकती है, जहां एक ही जगह हिंदु और मुस्लिम एकसाथ पूजा करते है और अल्लाह को याद करते हैं। टाटमील चौक एक ऐसी जगह है जहां हिंदु समाज का मंदिर और मुस्लिम समुदाय का मस्जिद एक ही परिसर में बना हुआ है। साम्प्रदायिक शांति की इससे बड़ी मिसाल शायद ही कहीं देखने को मिल सकती है।