Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
Health Minister along with his wife reached Ramanujganj and participated in the service work of Baba Baijnath Dham
{"_id":"688881023713ca2f27002873","slug":"video-health-minister-along-with-his-wife-reached-ramanujganj-and-participated-in-the-service-work-of-baba-baijnath-dham-2025-07-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"स्वास्थ्य मंत्री सपत्नी पहुंचे रामानुजगंज, बाबा बैजनाथ धाम कांवरिया सेवा समिति के सेवा कार्य में हुए शामिल","category":{"title":"City and States Archives","title_hn":"शहर और राज्य आर्काइव","slug":"city-and-states-archives"}}
स्वास्थ्य मंत्री सपत्नी पहुंचे रामानुजगंज, बाबा बैजनाथ धाम कांवरिया सेवा समिति के सेवा कार्य में हुए शामिल
बलरामपुर रामानुजगंज बाबा बैजनाथ धाम कांवरिया सेवा समिति के द्वारा श्रावण महीने में झारखंड के बाबा बैजनाथ धाम जाने वाले कावड़ यात्रियों के रूकने एवं भोजन की निशुल्क व्यवस्था नगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मांगलिक भवन में की गई है जहां आज बाबा बैजनाथ धाम जाने के दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सपत्नी रुके। उन्होंने सेवा कार्यों की जमकर सराहना की। नगर मांगलिक भवन में बाबा बैजनाथ धाम कांवरिया सेवा समिति के प्रमुख एवं नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल के नेतृत्व में नगर वासियों के द्वारा आतिशबाजी फुल माला के साथ स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत किया गया। नगर के पुजारीयो के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शंख ध्वनि के के साथ स्वास्थ्य मंत्री को विधि विधान से भगवान भोलेनाथ की मांगलिक भवन में पूजा अर्चना कराई गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सीमा पर कन्हर नदी के तट पर स्थित रामानुजगंज में सेवा, श्रद्धा, समर्पण भाव से नगर वासियों के द्वारा कावड़ यात्रियों की सेवा की जा रही है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ दूर दराज गांव एवं शहर से लोग 200 से 700 किलोमीटर दूरी तय करके रामानुजगंज तक पहुंचते है।यहां पर जिस प्रकार से एक साथ 300 से अधिक लोगों के लिए भोजन एवं रुकने की प्रतिदिन व्यवस्था की जा रही है इससे कावड़ यात्रियों को बहुत राहत मिल रही है एवं उनके आगे की रास्ता आसान हो रहा है। बाबा बैजनाथ धाम कावर सेवा समिति के प्रमुख एव नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि नगर वासियों के सहयोग से यहां यह व्यवस्था संचालित हो रही है। हम सब का सौभाग्य है की कावड़ यात्रियों की सेवा का मौका हमें मिल रहा है एवं उत्साह के साथ कावड़ यात्री यहां रुक रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।