Hindi News
›
Video
›
Punjab
›
Four women belonging to an active gang of thieves operating in the markets of Phagwara have been apprehended.
{"_id":"695205815dd7ddefe103e71b","slug":"video-four-women-belonging-to-an-active-gang-of-thieves-operating-in-the-markets-of-phagwara-have-been-apprehended-2025-12-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"फगवाड़ा के बाजारों में सरगर्म चोर गिरोह की चार महिलाएं काबू","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
फगवाड़ा के बाजारों में सरगर्म चोर गिरोह की चार महिलाएं काबू
फगवाड़ा के भीड़भाड़ वाले बाजारों में सरगर्म कथित तौर पर चोर गिरोह की चार महिलाओं को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। चारों महिलाएँ खुद को राजस्थान का बता रही हैं और खुद को निर्दोष बता रही हैं। औरतों ने कहा कि वे राजस्थान से फगवाड़ा खरीदारी करने आई थीं तो लोगों ने उन्हें चोर समझ कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि दुकानदारों का दावा है कि इन औरतों को उन्होंने पहले भी कई बार फगवाड़ा के इन भीड़भाड़ वाले बाजारों में देखा है तथा एक महिला के पास से तो उन्हें चोरी हुआ पर्स भी बरामद हुआ है जिसमें एक हजार रुपए थे। वहीं एक एनआरआई महिला रेशम कौर ने आरोप लगाया कि शनिवार दोपहर लगभग तीन साढ़े तीन बजे उसका बैग उस समय चोरी हो गया जब वह बाजार में खरीदारी करने आई थी। उसने बताया कि उसके बैग में 3000 कनाडियन डालर, कुछ अमेरिकन डालर तथा इंडियन करंसी के अलावा एटीएम कार्ड था। सिनेमा रोड मार्केट एसोसिएशन के प्रधान हरबंस लाल ने बताया कि जिन महिलाओं को आज पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया है वो ही कल भी बाजार में आई थीं तथा उन्हें पक्का विश्वास है कि रेशम कौर का बैग भी इन्हीं महिलाओं ने चोरी किया है। दुकानदारों ने कहा कि पिछले काफी समय से फगवाड़ा के बाजारों में चोरी की घटनाएं हो रही थीं तथा पुलिस प्रशासन को गश्त बढ़ाने के लिए भी कहा था लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही थी जिससे आज दुकानदारों ने खुद ही इन कथित चोर महिलाओं को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।