सीकर पुलिस ने ‘संपर्क के सेतु’ विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जिलेभर से 421 गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। बरामद मोबाइल में एंड्रॉइड फोन के अलावा तीन आईफोन और एक टैबलेट भी शामिल है।
पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने बताया कि 26 जुलाई से 20 अगस्त तक जिलेभर में यह विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान CEIR पोर्टल पर दर्ज गुमशुदगी के मामलों के आधार पर मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई और उन्हें सफलतापूर्वक बरामद किया गया। बरामद मोबाइल फोन पुलिस ने एक औपचारिक कार्यक्रम के दौरान संबंधित परिवादियों को सौंपे। अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर परिवादियों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने पुलिस का आभार जताया।
एसपी नूनावत ने बताया कि जिले में लगातार मोबाइल चोरी और गुमशुदगी के मामले सामने आ रहे थे। ऐसे में आमजन को राहत दिलाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस की साइबर सेल टीम ने तकनीकी सहायता प्रदान की और विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर मोबाइल बरामद किए। इस मौके पर एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा, सीओ सिटी लाल सिंह, सीओ ग्रामीण सुरेश शर्मा, उद्योग नगर थाना अधिकारी मनोज भाटीवाड, कोतवाली एएसआई ललिता सहित साइबर सेल की पूरी टीम मौजूद रही।
ये भी पढ़ें:
साली को 64 साल के जीजा से हुआ प्यार, फिर पति को दी दर्दनाक मौत, क्यों उठाया खौफनाक कदम?
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगे भी ऐसी कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी, ताकि जिले में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और आमजन को राहत मिलती रहे। इस विशेष अभियान की सफलता ने जहां परिवादियों के चेहरों पर मुस्कान लौटाई, वहीं पुलिस की कार्यशैली पर विश्वास भी और गहरा किया है।
ये भी पढ़ें:
सवाई माधोपुर में नाव पलटने से 10 डूबे, सात लापता; बाढ़ से निपटने कोटा पहुंची सेना, तस्वीरें