लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
वैसे तो दुनियाभर में कई बाजार हैं, लेकिन ये बाजार अपने आप में अनोखा है। इस बाजार को कहते है मदर्स मार्केट। मणिपुर के इम्फाल में स्थित 'मदर्स मार्केट' की हर दुकान को महिला चलाती है। इसलिए यह एशिया का सबसे बड़ा महिला बाजार है।