Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Palwal News
›
On conclusion of Swachhata Pakhwada pedestrian program organized with message of Green Palwal
{"_id":"68581bce8c70ef97490ba3aa","slug":"video-on-conclusion-of-swachhata-pakhwada-pedestrian-program-organized-with-message-of-green-palwal-2025-06-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"स्वच्छता पखवाड़ा के समापन पर हरित पलवल संदेश के साथ हुआ राहगीरी कार्यक्रम","category":{"title":"Social Network","title_hn":"सोशल नेटवर्क","slug":"social-network"}}
स्वच्छता पखवाड़ा के समापन पर हरित पलवल संदेश के साथ हुआ राहगीरी कार्यक्रम
पलवल के न्यू कॉलोनी स्थित श्रद्धानंद पार्क में रविवार को हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के समापन अवसर पर जनभागीदारी के साथ राहगीरी कार्यक्रम मिलकर रहो, खुलकर जियो का आयोजन किया गया। इसमें हरियाणा सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान खेल, योग, जुम्बा, हरियाणवी व पंजाबी सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, स्वच्छ भारत गीत, लाइव म्यूजिक बैंड, समरसता और सामाजिक संदेश से भरपूर इवेंट राहगीरी से शहरवासी आनंदित और प्रफुल्लित हुए। इस बार का राहगीरी कार्यक्रम पूरी तरह स्वच्छता को समर्पित रहा, जो लोगों लोगों के लिए बेहद खास साबित हुआ। प्रतिभागी कलाकारों ने लघु नाटिका व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए लोगों को स्वच्छता का संदेश देते हुए जागरूक किया। राहगीरी कार्यक्रम में मौके पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर स्वास्थ्य लाभ दिया गया। मुख्य अतिथि गौरव गौतम सहित अन्यों ने स्वास्थ्य जांच करवाते हुए स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया। मुख्य अतिथि गौरव गौतम ने इस मौके पर एमसी पलवल (नगर निगम) के लोगो को भी लांच किया।
सरकार व जिला प्रशासन का उद्देश्य पलवल को स्वच्छ, सुंदर और हरित बनाकर देशभर में नंबर वन बनाना
गौरव गौतम ने स्वच्छ पलवल-सुंदर पलवल और हरित पलवल की परिकल्पना को साकार करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि सरकार व जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य पलवल को स्वच्छ, सुंदर और हरित बनाकर देशभर में नंबर वन बनाना है, इसके लिए सरकार व जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। हमें स्वच्छता को अपनाने में कोई संकोच व शर्म नहीं करनी चाहिए बल्कि जहां कहीं भी इस प्रकार का स्वच्छता अभियान चल रहा हो वहां बढ़चढकऱ श्रमदान करना चाहिए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पलवल की सफाई व्यवस्था बिल्कुल दुरूस्त नजर जाएगी, जिसके लिए नगर परिषद को पलवल को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने इस अवसर पर स्वच्छता योद्धाओं को सेफ्टी जैकेट के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया। साथ ही खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने इस अवसर पर पौधा रोपण करते हुए आमजन को पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, एएसपी शुभम सिंह, जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, हरेंद्रपाल राणा, योगाचार्य गुरमेश, प्रवीण ग्रोवर, कुबेरदत्त गौतम, अभिषेक देशवाल, लुक्का क्लब व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित पुलिस व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी व शहरवासी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।