अगर आप पीएम किसान योजना से जुड़े हुए हैं, तो आपको कुछ ज़रूरी कार्य जैसे ई-केवाईसी और भू-अधिकार सत्यापन करवाना अनिवार्य होता है। इन प्रक्रियाओं को पूरा न करने पर आपको किस्त का लाभ नहीं मिल सकता।
इसी तरह, इस योजना से लाभ प्राप्त करने के लिए आपके बैंक खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) की सुविधा सक्रिय होनी चाहिए। सरकार सभी सब्सिडी और योजनाओं के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता को सीधे लाभार्थी के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजती है। पीएम किसान योजना में भी यही प्रक्रिया अपनाई जाती है। यदि आपके बैंक खाते में डीबीटी सुविधा सक्रिय नहीं है, तो आपको किस्त की राशि मिलने में समस्या आ सकती है।