कर्नाटक के कलबुर्गी में उस वक्त पेट्रोल लूटनेवालों की लाइन लग गई जब पेट्रोल का एक कंटेनर पुल पर गिर पड़ा। पेट्रोल के कंटेनर ट्रक के गिरने से आसपास काफी तेल फैल गया। पास के इलाके में रहनेवाले लोग तुरंत ही पुल पर पहुंच गए और जिसके हाथ जो भी लगा उसमें तेल भरने लगे। बाद में पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ट्रक को सीधा कर वहां से हटाया। हाल के दिनों में पेट्रोल के दाम बेहद ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं जिसकी वजह से भी पेट्रोल की भारी लूट हुई।
Next Article