Hindi News
›
Video
›
World
›
Israel Iran Conflict: After America, now China's entry in Israel-Iran conflict is causing panic
{"_id":"684d56acf03c58a78b0d06d5","slug":"israel-iran-conflict-after-america-now-china-s-entry-in-israel-iran-conflict-is-causing-panic-2025-06-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Israel Iran Conflict: इस्राइल-ईरान संघर्ष में अमेरिका के बाद अब चीन की एंट्री से खलबली!","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Israel Iran Conflict: इस्राइल-ईरान संघर्ष में अमेरिका के बाद अब चीन की एंट्री से खलबली!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Sat, 14 Jun 2025 04:32 PM IST
इस्राइल और ईरान के बीच दो दिनों से जारी संघर्ष भयानक रूप लेता हुआ नजर आ रहा है। इस्राइल ने ईरान पर ताबड़तोड़ हमले कर काफी क्षति पहुंचाई है। इस्राइल के हमले के बाद शनिवार के ईरान ने भी पलटवार कर दिया। ऐसे में पश्चिम एशिया में संघर्ष का एक और मोर्चा खुल गया है। एक तरफ अमेरिका ने इस्राइल का समर्थन किया, तो वहीं दूसरी तरफ चीन और रूस ईरान के पक्ष में खड़े हो गए हैं। चीन ने इस्राइल के हमले की निंदा की है। चीन के संयुक्त राष्ट्र में राजदूत फू कोंग ने कहा है कि इस्राइल ने ईरान की संप्रभुता, सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन किया है। चीन ने इस्राइल से तुरंत हमले रोकने की अपील की। ऐसे में आइए समझने की कोशिश करते हैं कि दो देशों के संघर्ष में महाशक्तियों का खुलकर आना क्या संकेत दे रहा है।
इस्राइल के हमले के बाद ईरान ने पटवार किया, जिसको लेकर इस्राइली सेना ने बताया कि ईरान की तरफ से दर्जनों मिसाइलें दागी गईं थीं, जिनमें से कई इंटरसेप्ट कर ली गईं। लेकिन इस्राइली सेना ने अभी तक ये नहीं बताया है कि ईरानी हमले में कितने लोगों की जान गई है। इस्राइल में जिस तरह से कई जगहों पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है, उससे साफ है कि इस्राइल को भी नुकसान हुआ है। दोनों के बीच बढ़ते संघर्ष को देखकर अब अमेरिका इस्राइल की मदद करने के लिए सामने आ गया है। इसके तहत अमेरिका ने ईरान के मिसाइल हमले को रोकने में इस्राइल की मदद की है। मामले में एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि अमेरिका ने अपनी एयर डिफेंस सिस्टम्स और नौसैनिक संसाधनों की मदद से इस्राइल की मदद कर रहा है। उन्होंने बताया कि मिडिल ईस्ट में अमेरिका की पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम और थाड सिस्टम तैनात हैं, जो बैलिस्टिक मिसाइलों को इंटरसेप्ट करने में सक्षम हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।