लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
नासा के एस्ट्रॉनॉट स्कॉट केली और रुस मूल के मिखाईल कोर्नियेको और सेरे वोल्को का यान सोयज़ कैपसूल बुधवार को एक साल बाद पृथ्वी पर उतरा। कज़ाकस्तान के कुछ ही दूरी पर इस यान को लैंड किया गया और तुरंत सारी सेवाएं मुहैय्या करायी गयी। ये एस्ट्रॉनॉट्स पिछले 340 दिनों से अंतरिक्ष में थे।
Followed