सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Wiki ›   Cricket Statistics ›   Coach Rahul Dravid reaction and statement on Virat Kohli captaincy controversy

Virat Kohli vs BCCI: विराट की कप्तानी विवाद पर द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी, पूरे मामले पर पहली बार रखा अपना पक्ष

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Rajeev Rai Updated Sat, 25 Dec 2021 11:39 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने टीम चयन समेत कई सवालों के जवाब दिए। द्रविड़ ने अपनी छवि के अनुरूप किसी भी विवाद से खुद को दूर रखने की कोशिश की। 
 

Coach Rahul Dravid reaction and statement on Virat Kohli captaincy controversy
राहुल द्रविड़ - फोटो : twitter@BCCI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने टीम चयन समेत कई सवालों के जवाब दिए। द्रविड़ ने अपनी छवि के अनुरूप किसी भी विवाद से खुद को दूर रखने की कोशिश की। 

Trending Videos


आम तौर पर किसी श्रृंखला के शुरूआती टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान मीडिया से रूबरू होते हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट से पहले शनिवार को द्रविड़ प्रेसवार्ता में पहुंचे। द्रविड़ ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में विराट कोहली की कप्तानी को लेकर चयनकर्ताओं से हुई किसी तरह की बातचीत का ब्यौरा देने से इनकार कर दिया। उन्होंने यह कहकर इससे पल्ला झाड़ लिया कि यह मीडिया के जानने के लिए नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन


दरअसल कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टी-20 टीम की कप्तानी कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और बाद में बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने उनसे वनडे टीम की कप्तानी छीनकर रोहित शर्मा को सौंप दी।

द्रविड़ ने इस संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘यह चयनकर्ताओं का काम है और उनसे मेरी क्या बातचीत हुई या नहीं हुई, मैं उसके बारे में कुछ नहीं बोलूंगा। यह उसका समय और स्थान नहीं है। वैसे भी मेरी जो भी बातचीत हुई है वह मीडिया तक तो नहीं आने वाली। मैं किसी को नहीं बताऊंगा कि क्या बात हुई है।’

गौरतलब है कि दस दिन पहले कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के लिए रवानगी से पहले इस मसले पर बात की थी तो बड़ा विवाद पैदा हो गया था। उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के इस दावे को सरेआम खारिज किया कि उन्हें टी-20 टीम की कप्तानी जारी रखने के लिए कहा गया था। कोहली ने कहा था कि बीसीसीआई में उनसे किसी ने टी-20 कप्तान बने रहने के लिए नहीं कहा था।

भारत के पूर्व कप्तान द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर कोहली के जुनून की तारीफ करते हुए उम्मीद जताई कि वह इस श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, ‘विराट ने एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में बड़ी भूमिका निभाई है। वह उन खिलाड़ियों में से है जिन्हें टेस्ट क्रिकेट से प्रेम है और जो अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। उम्मीद है कि वह शानदार प्रदर्शन करेगा जिससे टीम को भी फायदा होगा।’

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed