{"_id":"56dc5f3a4f1c1b3e498b45ab","slug":"snowfall","type":"story","status":"publish","title_hn":"रोहतांग में आधा फुट ताजा हिमपात","category":{"title":"People","title_hn":"लोग","slug":"people"}}
रोहतांग में आधा फुट ताजा हिमपात
ब्यूरो /अमर उजाला, कुल्लू
Updated Sun, 06 Mar 2016 10:17 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहतांग समेत जनजातीय क्षेत्रों की ऊंची चोटियों पर पिछले दो दिनों से रूक-रूक कर हिमपात जारी है। मौसम के अचानक करवट लेने से घाटी में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। जबकि बर्फबारी के कारण मनाली-लेह मार्ग को बहाल करने में जुटे सीमा सड़क संगठन की मुश्किलें भी बढ़ गई है।
Trending Videos
खराब मौसम के बीच बीआरओ को बर्फ हटाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार दोपहर बाद मौसम खराब होने से रोहतांग दर्रे में लगभग आधा फुट बर्फ गिरी। जबकि लाहौल घाटी की ऊंची चोटियों पर बर्फ की पतली चादर बिछ गई है। रविवार शाम कोकसर में -3 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीमा सड़क संगठन 38 टास्क फोर्स के कमांडर कर्नल केपी राजेंद्र ने बताया कि पिछले दो दिनों से रोहतांग दर्रे के आसपास हो रही बर्फबारी के कारण तापमान शून्य से नीचे लुढ़क गया है। प्रचंड ठंड के कारण जवानों को बर्फ हटाने में दिक्कत हो रही है। खराब मौसम के बावजूद बीआरओ के जवान रोहतांग के आसपास बर्फ हटाने में जुटे हुए हैं। वहीं कुल्लू की ऊंची चोटियों में भी हल्की बर्फबारी हुई है।