सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Afghanistan: Attack in Vice Presidential candidate office including Kabul

अफगानिस्तान: उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के दफ्तर पर हमला, 20 की मौत

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: गौरव द्विवेदी Updated Mon, 29 Jul 2019 09:47 PM IST
विज्ञापन
Afghanistan: Attack in Vice Presidential candidate office including Kabul
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

अफगानिस्तान में सप्ताहांत में शुरू हुए चुनावी अभियान की शुरुआत राजधानी काबुल में भीषण हिंसा से हुई जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। काबुल में रविवार को उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी अमरुल्ला सालेह के कार्यालय को निशाना बनाकर किए गए हमले में 20 लोगों की मौत हो गयी और 50 अन्य घायल हो गए।

loader
Trending Videos


हमला आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिये प्रचार अभियान के पहले दिन हुआ, जिसने देश में चिंताजनक सुरक्षा व्यवस्था की तस्वीर एक बार फिर सामने रखी है। सालेह के कार्यालय के अनुसार हमला स्थानीय समयानुसार शाम करीब चार बजकर 40 मिनट पर शुरू हुआ था। समाज के लिये काम करने वाले संगठन ग्रीन ट्रेंड कार्यालय के पास जोरदार हमला हुआ। इस हमले में सालेह बाल-बाल बच गये।
विज्ञापन
विज्ञापन


रहीमी ने कहा, 'शाम करीब चार बजकर 40 मिनट पर पहले ग्रीन ट्रेंड कार्यालय के पास एक बम धमाका हुआ। इसके बाद कई हमलावर कार्यालय में घुस गए।' उन्होंने कहा, 'सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है। सुरक्षा बल जितनी जल्दी हो सके हमलावरों को मारना चाहती हैं।' 

किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। रहीमी ने कहा कि सालेह इस हमले में घायल नहीं हुए हैं। सालेह पूर्व में देश की खुफिया एजेंसी के प्रमुख के पद पर रह चुके हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी एजाज मलिकजादा ने कहा कि उसने तीन धमाकों की आवाज सुनी।

उन्होंने कहा, 'यह ग्रीन ट्रेंड के कार्यालय पर सीधा हमला है। मैंने अब तक तीन धमाकों की आवाज सुनी है, गोलियों की आवाज भी लगातार आ रही है।' स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वहीदुल्लाह मयार ने कहा कि अब तक कम से कम एक व्यक्ति मारा गया है जबकि 13 अन्य घायल हुए हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed