सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Bangladesh Army rejects student-led NCP leader’s allegation of political interference World News In Hindi

Bangladesh: बांग्लादेश की सेना ने एनसीपी के आरोपों को किया खारिज, कहा- ये सब झूठ और बेबुनियाद बातें हैं

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका Published by: शुभम कुमार Updated Sun, 23 Mar 2025 04:24 PM IST
सार

बांग्लादेश में राजनीतिक स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है। इसी बीच बांग्लादेशी सेना ने आज नवगठित छात्र-नेतृत्व वाली पार्टी एनसीपी के द्वारा अवामी लीग को पून: स्थापित करने को लेकर लगाए गए आरोपों को खारिज किया। साथ ही इसे झूठा और बेबुनियाद बताया। 

विज्ञापन
Bangladesh Army rejects student-led NCP leader’s allegation of political interference World News In Hindi
बांग्लादेशी सेना (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेश की सेना ने रविवार को नेशनल सिटीजन पार्टी (एनसीपी) द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज किया। साथ ही इन आरोपों को हास्यास्पद और बेबुनियादी बातें करार दिया। बता दें कि एनसीपी द्वारा लगाए गए आरोप में कहा गया था कि सेना अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग को फिर से स्थापित करने की साजिश रच रही है।

Trending Videos


एनसीपी का आरोप
एनसीपी ने शनिवार को ढाका विश्वविद्यालय परिसर में विरोध रैलियां आयोजित कीं और सेना पर अवामी लीग को पुनर्वासित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। पार्टी के नेता हसनत अब्दुल्ला ने कहा कि सेना की यह कोशिश सैन्य समर्थित साजिश है और इसे किसी भी कीमत पर विफल किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Manipur Violence: 'संविधान से मिलेगा समाधान', मणिपुर में न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह का आशावादी संदेश

एनसीपी के आरोपों पर सेना का जवाब
एनसीपी के आरोप के बाद बांग्लादेशी सेना ने एक बयान जारी कर इसका जवाब दिया। जारी बयान में कहा गया कि 11 मार्च को सेना प्रमुख जनरल वेकर उज ज़मान ने एनसीपी के दो नेताओं से शिष्टाचार मुलाकात की, लेकिन यह किसी भी राजनीतिक उद्देश्य के लिए नहीं था। बयान में कहा गया कि सेना के नेतृत्व का मुख्य उद्देश्य केवल शिष्टाचार था, न कि किसी साजिश का हिस्सा।


देखा जाए तो इस पकार की बयानबाजी ऐसे समय में हो रही है, जब बांग्लादेश में तनाव बढ़ा हुआ है। साथ ही एनसीपी ने सेना पर राजनीतिक हस्तक्षेप का आरोप लगाया है। एनसीपी के नेताओं का कहना है कि सेना को राजनीति में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है।

ये भी पढ़ें:- Balochistan: बलूच प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी करने का आरोप; बलूचिस्तान में चार पुलिसकर्मी और मजदूरों की हत्या

बांग्लादेश में तनावपूर्ण स्थिति

गौरतलब है कि यह स्थिति उस समय की है जब शेख हसीना पिछले साल भारत में रह रही हैं, और उनकी पार्टी के कई नेता या तो गिरफ्तार हो चुके हैं या वे विदेश में भाग गए हैं। इस स्थिति में बांग्लादेश में आम चुनाव भी भी होने है। इस चुनाव में शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग भी चुनाव लड़ने की तैयारी में है। इसके चलते अभी भी राजनीतिक स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, और कई लोग इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी आपत्तियां भी जाहिर कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed