सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Bangladesh Elections BNP move fields candidates in 237 constituencies Khaleda Zia will contest from three seat

Bangladesh Election: बीएनपी का बड़ा दांव, 237 सीटों पर उतारे उम्मीदवार; खालिदा जिया तीन सीटों पर लड़ेंगी चुनाव

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका Published by: शुभम कुमार Updated Mon, 03 Nov 2025 11:31 PM IST
सार

बांग्लादेश में फरवरी में होने वाले आम चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज है। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी बीएनपी ने 300 में से 237 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। खालिदा जिया तीन सीटों से और उनके बेटे तारिक रहमान एक सीट से लड़ेंगे। पार्टी ने सहयोगी दलों के लिए कुछ सीटें छोड़ी हैं और सूची में आगे बदलाव की संभावना जताई है।

विज्ञापन
Bangladesh Elections BNP move fields candidates in 237 constituencies Khaleda Zia will contest from three seat
खालिदा जिया, बांग्लादेश की पूर्व पीएम - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेश में अगले साल फरवरी में आम चुनाव होने है। इसके लिए देशभर में तैयारियां तेज हो चुकी है। राजनीतिक पार्टियां भी चुनावी रण में अपनी-अपनी दावेदारी साबित करने में जुटी हैं। इसी बीच बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने सोमवार को फरवरी में होने वाले आम चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। पार्टी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने बताया कि बीएनपी ने 300 में से 237 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

Trending Videos

पार्टी महासचिव ने कहा कि 80 वर्षीय पार्टी प्रमुख खालिदा जिया तीन सीटों से चुनाव लड़ेंगी, जबकि उनके बेटे और पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान एक सीट से उम्मीदवार होंगे। आलमगीर ने यह भी बताया कि कुछ सीटों पर पार्टी ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं ताकि उन सहयोगी दलों को मौका दिया जा सके जो बीएनपी के साथ मिलकर हटाए गए अवामी लीग सरकार के खिलाफ आंदोलन में शामिल थे।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- US: भारतीय मूल के सांसद ने यूएस उपराष्ट्रपति के हिंदू धर्म वाले बयान पर की निंदा, वेंस को बताया गैरजिम्मेदार

उम्मीदवारो की सूची में आगे बदलाव होने की भी संभवाना
बीएनपी के महासचिव आलमगीर ने कहा कि यह प्रारंभिक सूची है। साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों की सूची में आगे बदलाव भी हो सकता है। इस दौरान लंदन से वर्चुअल जुड़ाव के जरिए तारिक रहमान ने कहा कि सभी को टिकट देना संभव नहीं था। उन्होंने बताया कि बीएनपी ने कुछ अन्य लोकतांत्रिक दलों के उम्मीदवारों को भी समर्थन देने का फैसला किया है, जो उनके साथ फासीवाद-विरोधी आंदोलन में शामिल थे।

बीएनपी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के दावेदाव कौन?
बता दें कि बीएनपी ने पहले ही घोषणा की थी कि अगर खालिदा जिया की तबीयत अनुमति देती है, तो वे प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार होंगी। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो तारिक रहमान पार्टी की ओर से दूसरा विकल्प होंगे।तारिक रहमान 2008 से लंदन में रह रहे हैं। पार्टी का कहना है कि वे राजनीतिक उत्पीड़न से बचने के लिए देश छोड़कर गए थे, लेकिन वे फरवरी में होने वाले चुनाव से पहले देश लौटेंगे।

ये भी पढ़ें:- Pakistan-Afghanistan: तालिबान के आरोपों पर पाकिस्तान का पलटवार, कहा- हमारी जमीन से नहीं उड़ते अमेरिकी ड्रोन

समझिए बांग्लादेश चुनाव में बीएनपी मुख्य दावेदार कैसे?
इस बार बांग्लादेश आम चुनाव में बीएनपी पार्टी को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग के चुनाव से बाहर होने के बाद मुख्य दावेदार माना जा रहा है। गौरतलब है कि बांग्लादेश की राजनीति दशकों से दो नेताओं खालिदा जिया और शेख हसीना की तीखी प्रतिद्वंद्विता से प्रभावित रही है। 1975 में शेख हसीना के पिता और देश के संस्थापक नेता शेख मुजीबुर रहमान की हत्या के बाद से देश की राजनीति में अस्थिरता बनी रही है।मुजीबुर रहमान की हत्या के कुछ महीने बाद खालिदा जिया के पति जनरल जियाउर रहमान सत्ता में आए और बाद में देश के राष्ट्रपति बने। उनका 1981 में एक असफल तख्तापलट में निधन हो गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed