{"_id":"66ddc4ba6cf953d5690a8255","slug":"bangladesh-government-chief-adviser-muhammad-yunus-on-relations-with-india-calls-for-equity-and-fairness-news-2024-09-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bangladesh: 'बराबरी-निष्पक्षता पर आधारित हों भारत-बांग्लादेश के रिश्ते', बोले अंतरिम सरकार के प्रमुख मो. यूनुस","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Bangladesh: 'बराबरी-निष्पक्षता पर आधारित हों भारत-बांग्लादेश के रिश्ते', बोले अंतरिम सरकार के प्रमुख मो. यूनुस
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Sun, 08 Sep 2024 09:07 PM IST
सार
यूनुस के विशेष सहायक महफूज आलम ने इस बातचीत की जानकारी देते हुए कहा कि बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार हमेशा से पड़ोसियों के साथ रिश्तों में परस्पर सम्मान और बराबरी को अहमियत देते रहे हैं।
विज्ञापन
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस (फाइल)
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने रविवार को कहा कि उनका देश भारत के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखना चाहता है और यह रिश्ते बराबरी और निष्पक्षता पर आधारित होने चाहिए। 84 वर्षीय यूनुस ने यह जवाब छात्रों के साथ एक संवाद के दौरान दिया।
यूनुस के विशेष सहायक महफूज आलम ने इस बातचीत की जानकारी देते हुए कहा कि बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार हमेशा से पड़ोसियों के साथ रिश्तों में परस्पर सम्मान और बराबरी को अहमियत देते रहे हैं। उन्होंने बेहतर क्षेत्रीय सहयोग के लिए दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय संगठन- सार्क को फिर से शुरू करने की वकालत भी की।
गौरतलब है कि छात्रों के आंदोलन के बाद पांच अगस्त को बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत आने पर मजबूर होना पड़ा था। इसके पांच दिन बाद ही मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार का गठन हुआ था। बीते हफ्ते भी यूनुस ने दिल्ली के साथ बेहतर रिश्तों की बात कही थी। हालांकि, उन्होंने नसीहत दी थी कि भारत को इस नजरिए को त्याग देना चाहिए कि उसके और बांग्लादेश के रिश्ते शेख हसीना के नेतृत्व में ही बेहतर रह सकते हैं और देश उनके शासन में ही स्थायित्व हासिल कर सकता है।
अंतरिम सरकार ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर उपद्रवियों को चेतावनी दी
दुर्गा पूजा के दौरान अशांति पैदा होने की आशंकाओं के बीच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने रविवार को संदिग्ध उपद्रवियों को चेतावनी जारी की। अंतरिम सरकार में धार्मिक मामलों के सलाहकार डॉ. एएफएम खालिद हुसैन ने कहा कि इस हिंदू त्योहार के दौरान पूजा स्थलों को निशाना बनाने या सांप्रदायिक सद्भाव भंग करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का संकल्प लिया।
दुर्गा पूजा उत्सव 9 अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक मनाया जाएगा। धार्मिक मामलों के सलाहकार डॉ. एएफएम खालिद हुसैन ने राजशाही जिले के गोदागारी में प्रेमातली गौरंग बाड़ी कालीमंदिर के दौरे पर कहा, ‘‘अगर कोई पूजाघरों में व्यवधान डालता है या लोगों को परेशान करता है, तो हम उन्हें नहीं बख्शेंगे। हम उन्हें कानून के तहत सजा दिलाएंगे और शांति सुनिश्चित करेंगे।’’
उन्होंने हिंदू समुदाय के सदस्यों से अपने त्योहारों को उत्साह के साथ मनाने की अपील की और उन्हें आश्वासन दिया कि किसी को भी उनके मंदिरों को नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हुसैन ने कहा, ‘‘अगर आपको अपने मंदिरों पर हमलों का डर है तो आश्वस्त रहें, क्योंकि कोई अपराधी कामयाब नहीं होगा। हमने मंदिरों की सुरक्षा के लिए मदरसा छात्रों समेत स्थानीय लोगों की मदद ली है। कोई भी हमें हमारे धार्मिक उत्सवों का जश्न मनाने से नहीं रोकेगा।’’
उन्होंने कहा कि अंतरिम सरकार बांग्लादेश को भेदभाव और साम्प्रदायिकता से मुक्त देश बनाना चाहती है। गौरतलब है कि शेख हसीना के देश छोड़कर जाने के बाद हुई हिंसा के दौरान अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को हमलों का सामना करना पड़ा था।
Trending Videos
यूनुस के विशेष सहायक महफूज आलम ने इस बातचीत की जानकारी देते हुए कहा कि बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार हमेशा से पड़ोसियों के साथ रिश्तों में परस्पर सम्मान और बराबरी को अहमियत देते रहे हैं। उन्होंने बेहतर क्षेत्रीय सहयोग के लिए दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय संगठन- सार्क को फिर से शुरू करने की वकालत भी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि छात्रों के आंदोलन के बाद पांच अगस्त को बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत आने पर मजबूर होना पड़ा था। इसके पांच दिन बाद ही मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार का गठन हुआ था। बीते हफ्ते भी यूनुस ने दिल्ली के साथ बेहतर रिश्तों की बात कही थी। हालांकि, उन्होंने नसीहत दी थी कि भारत को इस नजरिए को त्याग देना चाहिए कि उसके और बांग्लादेश के रिश्ते शेख हसीना के नेतृत्व में ही बेहतर रह सकते हैं और देश उनके शासन में ही स्थायित्व हासिल कर सकता है।
अंतरिम सरकार ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर उपद्रवियों को चेतावनी दी
दुर्गा पूजा के दौरान अशांति पैदा होने की आशंकाओं के बीच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने रविवार को संदिग्ध उपद्रवियों को चेतावनी जारी की। अंतरिम सरकार में धार्मिक मामलों के सलाहकार डॉ. एएफएम खालिद हुसैन ने कहा कि इस हिंदू त्योहार के दौरान पूजा स्थलों को निशाना बनाने या सांप्रदायिक सद्भाव भंग करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का संकल्प लिया।
दुर्गा पूजा उत्सव 9 अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक मनाया जाएगा। धार्मिक मामलों के सलाहकार डॉ. एएफएम खालिद हुसैन ने राजशाही जिले के गोदागारी में प्रेमातली गौरंग बाड़ी कालीमंदिर के दौरे पर कहा, ‘‘अगर कोई पूजाघरों में व्यवधान डालता है या लोगों को परेशान करता है, तो हम उन्हें नहीं बख्शेंगे। हम उन्हें कानून के तहत सजा दिलाएंगे और शांति सुनिश्चित करेंगे।’’
उन्होंने हिंदू समुदाय के सदस्यों से अपने त्योहारों को उत्साह के साथ मनाने की अपील की और उन्हें आश्वासन दिया कि किसी को भी उनके मंदिरों को नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हुसैन ने कहा, ‘‘अगर आपको अपने मंदिरों पर हमलों का डर है तो आश्वस्त रहें, क्योंकि कोई अपराधी कामयाब नहीं होगा। हमने मंदिरों की सुरक्षा के लिए मदरसा छात्रों समेत स्थानीय लोगों की मदद ली है। कोई भी हमें हमारे धार्मिक उत्सवों का जश्न मनाने से नहीं रोकेगा।’’
उन्होंने कहा कि अंतरिम सरकार बांग्लादेश को भेदभाव और साम्प्रदायिकता से मुक्त देश बनाना चाहती है। गौरतलब है कि शेख हसीना के देश छोड़कर जाने के बाद हुई हिंसा के दौरान अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को हमलों का सामना करना पड़ा था।