सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Bangladesh names Lieutenant General Waker Uz Zaman as new Army chief news in hindi

Bangladesh: लेफ्टिनेंट जनरल वेकर उज जमान बने बांग्लादेश के सेना प्रमुख, संभाल चुके हैं अहम जिम्मेदारियां

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ढाका Published by: श्वेता महतो Updated Tue, 11 Jun 2024 05:22 PM IST
सार

सीजीएस के तौर पर जमान सैन्य अभियान, सैन्य खुफिया संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना मामले और बजट समेत अन्य सैन्य मुद्दों की देखरेख करेंगे। साढ़े तीन दशक से अधिक के शानदार करियर में जमान के पास प्रमुख कमांड, स्टाफ और निर्देशात्मक नियुक्तियां संभालने का अनुभव है।

विज्ञापन
Bangladesh names Lieutenant General Waker Uz Zaman as new Army chief news in hindi
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लेफ्टिनेंट जनरल वेकर उज जमान को अगले तीन साल के लिए बांग्लादेश सेना के प्रमुख के तौर पर नामित किया गया है। रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। लेफ्टिनेंट जनरल वेकर उज जमान 23 जून से कार्यभार संभालेंगे। 58 वर्षीय लेफ्टिनेंट जनरल वेकर जमान को कार्यभार संभालने के दिन ही चार सितारा जनरल के पद पर अपग्रेड कर दिया जाएगा।
Trending Videos


रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, लेफ्टिनेंट  जनरल वेकर उज जमान को जनरल के रूप में पदोन्नति के साथ सेना प्रमुख के तौर पर 23 जून से नियुक्त किया जाता है। वह जनरल एसएम सैफुद्दीन अहमद की जगह लेंगे। जमान 1985 में इन्फैंट्री कॉर्प्स के अफसर के रूप में नियुक्त हुए थे। वे अब बांग्लादेश सेना के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ (सीजीएस) हैं। चीफ ऑफ स्टाफ, जिसे आसान शब्दों में सेना प्रमुख कहा जाता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सीजीएस के तौर पर जमान सैन्य अभियान, सैन्य खुफिया संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना मामले और बजट समेत अन्य सैन्य मुद्दों की देखरेख करेंगे। साढ़े तीन दशक से अधिक के शानदार करियर में जमान के पास प्रमुख कमांड, स्टाफ और निर्देशात्मक नियुक्तियां संभालने का अनुभव है। उन्होंने इनफैंट्री बटालियन और इंफैंट्री डिवीजन की भी कमान संभाल चुके हैंwor। सशस्त्र बल प्रभाग के प्रमुख के तौर पर वह बांग्लादेश सशस्त्र बलों के संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना मामलों से सीधे जुड़े हुए थे। संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षा मामलों के लिए उन्हें बांग्लादेश के जेंडर चैंपियन और जेंडर एडवोकेट के रूप में भी नामांकित किया गया था। 

जमान ने बांग्लादेश नेशनल ऑथोरिटी ऑफ केमिकल वीपंस कनवेंशन का भी नेतृत्व किया। वह बांग्लादेश डिफेंस सर्विसेज कमांड एंड स्टाफ कॉलेज और यूनाइटेड किंगडम के ज्वाइंट सर्विसेज कमांड एंड स्टाफ कॉलेज के पूर्व छात्र हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed