{"_id":"67a5ea42a8c9bc9d37010b66","slug":"bangladesh-vandalism-protestors-anger-unstoppable-houses-of-awami-league-leaders-set-on-fire-2025-02-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bangladesh Vandalism: नहीं थम रहा प्रदर्शनकारियों का गुस्सा, आवामी लीग के नेताओं के घरों में लगाई आग","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Bangladesh Vandalism: नहीं थम रहा प्रदर्शनकारियों का गुस्सा, आवामी लीग के नेताओं के घरों में लगाई आग
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका
Published by: बशु जैन
Updated Fri, 07 Feb 2025 04:41 PM IST
सार
बांग्लादेश में पूर्व पीएम शेख हसीना के ऑनलाइन संबोधन के बाद भड़का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना की आवामी लीग के नेताओं के घर पर तोड़फोड़ की और आग लगा दी। इसके अलावा तमाम जिलों में शेख मुजीबुर्रहमान के चित्रों को तोड़ दिया और कई जगह उसके चेहरे बिगाड़ दिए गए।
विज्ञापन
ढाका में प्रदर्शन।
- फोटो : एएनआई वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
बांग्लादेश में पूर्व पीएम शेख हसीना के ऑनलाइन संबोधन के बाद भड़का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना की आवामी लीग के नेताओं के घर पर तोड़फोड़ की और आग लगा दी। इसके अलावा तमाम जिलों में शेख मुजीबुर्रहमान के चित्रों को तोड़ दिया और कई जगह उसके चेहरे बिगाड़ दिए गए।
Trending Videos
शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने ढाका के बनानी में आवामी लीग के सदस्य शेख सलीम के घर में आग लगा दी। दोपहर 1:30 बजे आग लगाए जाने के बाद दमकल पहुंचने में देरी हुई है। 2:45 बजे तक दमकल मौके पर पहुंच नहीं सकी। वहीं प्रदर्शनकारियों ने आवामी लीग के महासचिव और पूर्व सड़क, परिवहन और पुल मंत्री ओबैदुल कादर के नोआखली के कंपनीगंज में घर पर हमला किया। प्रदर्शनकारियों ने यहां तोड़फोड़ की और आग लगा दी। बोरा राजापुर मोहल्ला क्षेत्र में पूर्व मंत्री कादर के छोटे भाई अब्दुल कादर मिर्जा, कंपनीगंज आवामी लीग के अध्यक्ष और बासुरहाट नगरपालिका के पूर्व मेयर शहादत मिर्जा के दो मंजिला भवन में भी तोड़फोड़ की। घर के सामने खड़ी एक कार को भी आग लगा दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व राज्यमंत्री के घर में भी लगाई आग
गुस्साए प्रदर्शनकारी यहां ही नहीं रुके। उन्होंने राजशाही इलाके के बाघा उपजिला के चकसिंगा मोहल्ला में विदेश मामलों के पूर्व राज्य मंत्री शहरयार आलम के तीन मंजिला घर में आग लगा दी। लोगों ने बताया कि बाइकों से करीब 100 से अधिक लोग वहां आए और घर में आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने शालगरिया गांव में नेता अबू सईद के घर पर भी हमला किया और उसे आग लगा दी।
वहीं कमिला में प्रदर्शनकारियों ने शहर में शेख मुजीब के दो चित्रों को ध्वस्त कर दिया। यहां स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन की क्यूमिला सिटी इकाई के सचिव रशीदुल हक ने कहा कि हम फासीवाद के सभी चिह्नों को नष्ट कर देंगे नारायणगंज में बीएनपी समर्थक वकीलों ने कोर्ट परिसर और डिप्टी कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक के कार्यालयों में शेख मुजीब की भित्तिचित्रों और एक प्रतिमा को ध्वस्त कर दिया।
नरसिंगडी में प्रदर्शनकारियों ने जिला और सत्र न्यायाधीश न्यायालय परिसर में शेख मुजीब के एक चित्र को क्षतिग्रस्त कर दिया। बागेरहाट में, मुक्तिजोधा कॉम्प्लेक्स, पार्क, शहर के शहीद मीनार इलाके और मोंगला उपजिला परिषद कॉम्प्लेक्स, मोंगला चिल्ड्रन पार्क और मुक्तिजोधा भवन में भी शेख मुजीब के चित्रों को खराब कर दिया गया। बरिशाल प्रेस क्लब में शेख मुजीब के एक चित्र को भी ध्वस्त कर दिया।
बर्बरता और आगजनी का किया जाएगा विरोध
तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं को लेकर अंतरिम सरकार ने कहा कि देश भर में बर्बरता और आगजनी की घटनाओं का विरोध किया जाएगा। हम देख रहे हैं कि कुछ व्यक्ति और समूह देश भर में विभिन्न संस्थानों और प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ और आगजनी का प्रयास कर रहे हैं। सरकार ऐसी गतिविधियों का दृढ़ता से विरोध करेगी। हम नागरिकों और उनकी संपत्ति की सुरक्षा करने के लिए तैयार है। सरकार ने कहा कि अगर उकसावे वाली कार्रवाइयों के जरिये देश को अस्थिर करने का कोई प्रयास किया जाता है, तो कानून प्रवर्तन एजेंसियां जिम्मेदार व्यक्तियों और समूहों के खिलाफ तत्काल और सख्त कदम उठाएंगी और दोषियों को न्याय के दायरे में लाएंगी।
खबरे में पड़ सकती है स्थिरता: बीएनपी
पूर्व पीएम हसीना की मुख्य राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने कहा कि अगर अंतरिम सरकार उभरती चुनौतियों को नियंत्रित करने में फेल रहती है तो स्थिरता खतरे में पड़ सकती है। पार्टी के वरिष्ठ संयुक्त महासचिव रूहुल कबीर रिजवी ने कहा कि मौजूदा स्थिति घरेलू और विदेशी, चरमपंथी, अराजकतावादी और अलोकतांत्रिक ताकतों के साथ-साथ पराजित फासीवादियों के पुनरुत्थान का कारण बन सकती है। बीएनपी ने अंतरिम सरकार से स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए तत्काल और निर्णायक कार्रवाई करने की मांग की। अन्यथा देश भर में अराजकता फैल जाएगी। अगर सरकार के सत्ता में रहने के दौरान लोग कानून अपने हाथ में लेते हैं, तो देश और विदेश में सरकार की छवि खराब हो सकती है।
प्रतिबंधित समूह हो रहे सक्रिय
बांग्लादेश के लोक प्रशासन विभाग के प्रोफेसर डॉ. नजमुल अहसन कलीमुल्लाह ने कहा कि बेशक इस्लामवादियों ने सार्वजनिक क्षेत्र में अधिक जगह बनाने में सफलता प्राप्त की है। बांग्लादेश में जमात-ए-इस्लामी ने अपनी स्थिति मजबूत की है। हिफाजत-ए-इस्लाम आंदोलन अधिक मजबूत हुआ है। यहां तक कि प्रतिबंधित समूह भी अब अधिक सक्रिय हैं।
हसीना के परिवार और अवामी लीग के नेताओं की संपत्तियों पर हमला न करें : मोहम्मद यूनुस
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शुक्रवार को शांति की अपील करते हुए नागरिकों से कानून-व्यवस्था को तुरंत बहाल करने का आग्रह किया। उन्होंने शेख हसीना के परिवार और अवामी लीग के नेताओं की संपत्तियों पर तीन दिनों से हो रहे हमलों पर रोक लगाने की अपील की है। बता दें कि बांग्लादेश में बुधवार रात से ही हिंसा भड़की हुई है। भीड़ ने हसीना के समर्थकों को निशाना बनाया और देशभर में उनके घरों और व्यवसायों में तोड़फोड़ की। हजारों प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के 32 धानमंडी स्थित आवास को भी आग के हवाले कर दिया। अंतरिम सरकार ने बृहस्पतिवार को हसीना के भड़काऊ भाषण को अप्रत्याशित हिंसा भड़काने के लिए जिम्मेदार ठहराया था। यूनुस के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुख्य सलाहकार ने सभी नागरिकों से तत्काल पूर्ण कानून और व्यवस्था बहाल करने और यह सुनिश्चित करने का आह्वान करने के लिए कहा है।