सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Bilawal Bhutto urges India to return to negotiating table News In Hindi

घुटनों पर आया बेबस पड़ोसी: भारत से बातचीत के लिए गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, बिलावल बोले- युद्ध नहीं समाधान चाहिए

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: शुभम कुमार Updated Mon, 16 Jun 2025 03:12 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बाद पड़ोसी ने एक बार फिर अपने घुटने टेक दिए है।पाकिस्तान ने भारत के सामने बातचीत की पेशकश की है। मामले में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच के सभी विवादित मुद्दे सिर्फ व्यापक बातचीत के जरिए ही सुलझ सकते हैं।

Bilawal Bhutto urges India to return to negotiating table News In Hindi
बिलावल भुट्टो जरदारी - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बाद बदहाल होते पड़ोसी ने भारत के साथ बातचीत की पेशकश की है। जहां पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत से एक बार फिर बातचीत शुरू करने की अपील की है। भुट्टो ने अपने ब्रसेल्स यात्रा के दौरान जर्मन ब्रॉडकास्टर डीडब्ल्यू उर्दू को दिए इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच के सभी विवादित मुद्दे सिर्फ व्यापक बातचीत के जरिए ही सुलझ सकते हैं।

loader
Trending Videos

गीदड़भभकी से बाज नहीं आता पड़ोसी
इंटरव्यू के दौरान जहां एक तरफ पीपीपी प्रमुख बिलावल ने भारत के साथ बातचीत के लिए हाथ फैलाया। वहूं दूसरी ओर गीदड़भभकी भी दी। बिलावल ने कहा कि अगर भारत बातचीत की मेज पर नहीं आता तो इसका नुकसान उसी को होगा। बिलावल ने गीदड़भभकी देते हुए कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान की पानी की आपूर्ति रोकने की कोशिश की, तो इसे अस्तित्व के लिए खतरा माना जाएगा और ऐसे में युद्ध के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- PM Modi Cyprus Visit: 'यह युद्ध का युग नहीं', पश्चिम एशिया और यूरोप में जारी संघर्ष पर बोले प्रधानमंत्री मोदी

अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने गिड़गिड़ाया पड़ोसी
पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान युद्ध नहीं चाहता, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा और पानी जैसे अहम मुद्दों पर कोई समझौता नहीं करेगा। साथ ही पीपीपी प्रमुख ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वह भारत को बातचीत के लिए तैयार करे ताकि दक्षिण एशिया में स्थायी शांति लाई जा सके। इसमें कश्मीर मुद्दा, आतंकवाद और जल विवाद भी शामिल हैं।

भारत का रुख साफ, केवल आतंकवाद पर होगी बात
पाकिस्तान की गुहार के बावजूद मामले में भारत ने अपना रुख साफ कर दिया है। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान से सिर्फ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) की वापसी और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर ही बातचीत संभव है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2003 में ‘कॉम्पोज़िट डायलॉग’ की शुरुआत हुई थी, जिसमें सभी बड़े मुद्दे शामिल थे, लेकिन 2008 के मुंबई हमलों के बाद यह प्रक्रिया रुक गई थी।

ये भी पढ़ें:- Iran–Israel Crisis: तनाव के बीच भारतीय नागरिकों की वापसी की बढ़ीं उम्मीदें, ईरान ने भारत को दिया मदद का भरोसा

हालिया तनाव की पृष्ठभूमि में बयान
बिलावल का यह बयान ऐसे समय आया है जब 7 मई को भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और POK में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारत ने कड़ा जवाब दिया। 10 मई को दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद संघर्ष विराम पर सहमति बनी थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed