सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   BLA responsibility for killing Pakistani soldiers in Balochistan twin attacks by STOS

BLA Attack PAK Army: बलूच लड़ाकों के हमले में 14 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत, रिमोट से IED धमाका कर की हत्या

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति भास्कर Updated Thu, 08 May 2025 11:12 AM IST
विज्ञापन
सार

बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने बलूचिस्तान के बोलान और केच में दो हमलों की जिम्मेदारी ली है, जिनमें 14 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। साथ ही बीएलए ने पाकिस्तानी सेना को किराए की फौज बताते हुए हमले जारी रखने की चेतावनी दी है। 

BLA responsibility for killing Pakistani soldiers in Balochistan twin attacks by STOS
पाकिस्तान (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : एएनआई
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान के अंदरूनी हालात बेकाबू हो गए हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद, जहां भारत ने पाकिस्तान को सैन्य मोर्चे पर करारा जवाब दिया है, वहीं पाकिस्तान के अंदर बलूचिस्तान में विद्रोही संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पाकिस्तानी सेना की चौकियों पर बड़ा हमला कर दिया है। साथ ही, रणनीतिक रूप से अहम गैस पाइपलाइन को भी विस्फोट से उड़ा दिया गया है। इसके साथ ही बलूचिस्तान में सक्रिय अलगाववादी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने दो अलग-अलग हमलों की जिम्मेदारी ली है, जिनमें कुल 14 पाकिस्तानी सेना के जवान मारे गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पहला हमला बलूचिस्तान के बोलान जिले के माछ इलाके के शोरकंड क्षेत्र में हुआ, जहां बीएलए के स्पेशल टैक्टिकल ऑपरेशंस स्क्वॉड (एसटीओएस) ने एक सैन्य काफिले की गाड़ी को रिमोट कंट्रोल से IED विस्फोट के जरिए निशाना बनाया। इस धमाके में गाड़ी में सवार सभी 12 जवान मारे गए, जिनमें स्पेशल ऑपरेशंस कमांडर तारिक इमरान और सुबेदार उमर फारूक भी शामिल थे। 

Trending Videos


एक क्लियरेंस ऑपरेशन के दौरान हुआ दूसरा हमला
वहीं दूसरा हमला केच जिले के कुलाग टिग्रान इलाके में हुआ, जहां सेना की बम निरोधक टीम एक क्लियरेंस ऑपरेशन पर थी। दोपहर करीब 2:40 बजे रिमोट कंट्रोल IED से धमाका किया गया, जिसमें दो सैनिकों की मौत हो गई। मामले में बीएलए के प्रवक्ता जियंद बलूच ने बयान जारी कर कहा कि जो लोग बीएलए को विदेशी एजेंट कहते हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि खुद पाकिस्तानी सेना विदेशी पूंजी और हितों की रखवाली कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- US: ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में आए अमेरिकी सांसद, बोले- न्याय की खोज में भारत के साथ

बीएलए ने पाकिस्तानी सेना पर लगाए आरोप
बीएलए के प्रवक्ता ने आगे पाकिस्तानी सेना पर आरोप लगाते हुए कहा कि सेना कभी बंदरगाहों की सुरक्षा करती है, कभी आर्थिक कॉरिडोर की और कभी विदेशी कर्जदाताओं की मर्जी से चलती है। ऐसे में यह सेना देश की नहीं, बल्कि एक किराए की फौज है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि बलूच स्वतंत्रता सेनानियों के हमले आगे और तेज होंगे।

ये भी पढ़ें:- Pakistan: पाकिस्तान के झूठ की खुली पोल, लड़ाकू विमान गिराने के दावे पर रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बेतुका बयान 

 बीएलए ने पाकिस्तानी सेना की चौकियों पर किया बड़ा हमला, गैस पाइपलाईन उड़ाई

पाकिस्तान के अंदरूनी हालात बेकाबू हो गए हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद, जहां भारत ने पाकिस्तान को सैन्य मोर्चे पर करारा जवाब दिया है, वहीं पाकिस्तान के अंदर बलूचिस्तान में विद्रोही संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पाकिस्तानी सेना की चौकियों पर बड़ा हमला कर दिया है। साथ ही, रणनीतिक रूप से अहम गैस पाइपलाइन को भी विस्फोट से उड़ा दिया गया है। यह हमला ऐसे समय पर हुआ है, जब पाकिस्तान भारत के खिलाफ अपने हवाई और ड्रोन हमले में विफल रहा है। सूत्रों के अनुसार, बीएलए ने बलूचिस्तान के कई हिस्सों में पाकिस्तान आर्मी की फॉरवर्ड पोस्ट्स को निशाना बनाते हुए भारी हथियारों से हमला बोला। इस हमले में पाकिस्तानी सेना को गंभीर नुकसान हुआ है, फिलहाल सैनिकों के मारे जाने की जानकारी नहीं है। इससे पहले भी बीएलए ने पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाकर हमला किया था। जिसमें कई पाक सैनिकों की मौत हो गई थी। यह हमला केच जिले के किलाग इलाके में हुआ था।

बलूचिस्तान में अलगाववादी आंदोलन
गौरतलब है कि बलूचिस्तान में लंबे समय से अलगाववादी आंदोलन चल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पाकिस्तान सरकार उनके प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करती है, जबकि यहां के लोग गरीब और पिछड़े हुए हैं। साथ ही उन्हें राजनीतिक और मानवाधिकारों से वंचित किया गया है। इसी कारण से स्थानीय गुट पाकिस्तान से अलग होने की मांग कर रहे हैं और सेना की मौजूदगी को कब्जा मानते हैं।

मझधार में फंसी पाकिस्तान की हुकूमत
विशेषज्ञों के अनुसार पाकिस्तान की सत्ता पहले से ही ऑपरेशन सिंदूर के कारण दबाव में है। भारत की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम और मिसाइल लॉन्चिंग साइट्स को भारी नुकसान हुआ है। अब बीएलए के हमले ने पाकिस्तानी हुकूमत की अंदरूनी कमजोरी को और उजागर कर दिया है। विशेषज्ञ मानते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय छवि को नुकसान पहुंचा है और इस आंतरिक विद्रोह ने उसे और अस्थिर कर दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed