सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   BRICS leaders hit back at Trump's anti-US allegations Lula said the world does not need an emperor

BRICS: ट्रंप के अमेरिका विरोधी आरोपों पर ब्रिक्स नेताओं का पलटवार, लूला बोले - दुनिया को सम्राट की जरूरत नहीं

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, रियो डी जेनेरियो Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 08 Jul 2025 02:26 AM IST
विज्ञापन
सार

ब्रिक्स में टरिफ नीति की आलोचना पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने ब्रिक्स देशों को अमेरिका विरोधी कहा। इसपर ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने ट्रंप पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि दुनिया को अब सम्राट नहीं चाहिए। इसके साथ ही रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका ने भी ट्रंप के इन आरोपों का जोरदार जवाब दिया है। 

BRICS leaders hit back at Trump's anti-US allegations Lula said the world does not need an emperor
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ब्रिक्स सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति को लेकर खुब चर्चा हुई। ब्रिक्स देशों ने बड़े पैमाने पर टैरिफ नीति की नींदा भी की। इस बात पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भड़क गए। उन्होंने ब्रिक्स देशों पर अमेरिका विरोधी होने का आरोप लगा दिया। हालांकि ब्रिक्स देशों के नेताओं ने ट्रंप के इस आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। इतना ही नहीं ट्रंप के इस आरोप पर ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने प्रतिक्रिया भी दी। उन्होंने कहा कि दुनिया को अब किसी सम्राट की जरूरत नहीं है। 

loader
Trending Videos


बता दें कि लूला दा सिल्वा का यह बयान ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के समापन पर तब आया, जब ट्रंप ने रविवार रात धमकी दी कि जो देश अमेरिका के खिलाफ ब्रिक्स का समर्थन करेंगे। उन पर नए व्यापार टैरिफ लगाए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


ऐसा नेतृत्व नहीं चाहते तो खुद को सम्राट समझे- लूला
राष्ट्रपति लूला ने आगे कहा कि दुनिया बदल चुकी है। अब हम ऐसा नेतृत्व नहीं चाहते जो खुद को सम्राट समझे। ब्रिक्स देश सिर्फ एक नया आर्थिक दृष्टिकोण अपनाना चाहते हैं। शायद इसी वजह से कुछ देशों को हमसे परेशानी है। साथ ही लूला ने दोहराया कि वैश्विक व्यापार को केवल अमेरिकी डॉलर पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें एक ऐसा रास्ता तलाशना होगा, जिससे व्यापारिक लेन-देन डॉलर के बिना भी हो सके। लेकिन यह काम जिम्मेदारी और सावधानी से करना होगा।

ये भी पढ़ें:- US: लाओस-म्यांमार पर 40, मलयेशिया-कजाखस्तान पर 25 और दक्षिण अफ्रीका पर 30% टैरिफ; ट्रंप का एलान

और नेताओं ने क्या-क्या कहा?
ट्रंप की इस चेतावनी पर अन्य देशों के नेताओं ने भी चेतावनी दी। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने कहा कि ब्रिक्स किसी वैश्विक शक्ति से प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहा है और अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को लेकर वे आशावादी हैं।

चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि टैरिफ का इस्तेमाल दबाव बनाने के औजार के रूप में नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स विन-विन सहयोग को बढ़ावा देता है, न कि किसी देश के खिलाफ है। वहीं रूस के क्रेमलिन प्रवक्ता ने कहा कि रूस और ब्रिक्स का सहयोग एक साझा सोच पर आधारित है और यह कभी भी किसी तीसरे देश के खिलाफ नहीं होगा।

ये भी पढ़ें:- US: टैरिफ विरोधी नीति पर अमेरिका सख्त, लेविट बोलीं- अमेरिकी हितों के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार ट्रंप

ट्रंप ने दी थी 100% टैरिफ लगाने की धमकी
गौरतलब है कि ये विवाद तब शुरू हुआ जब इस साल की शुरुआत में ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर ब्रिक्स देशों ने डॉलर की भूमिका को कमजोर करने की कोशिश की तो 100% टैरिफ लगाया जाएगा। इसके बाद ब्राजील ने ब्रिक्स की साझा मुद्रा के विचार से पीछे हटना शुरू कर दिया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed