{"_id":"651ee779182a53ace205311f","slug":"british-sikh-jailed-for-9-years-over-assassination-attempt-on-queen-elizabeth-ii-2023-10-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"British Sikh jailed: एलिजाबेथ-II की हत्या के प्रयास में ब्रिटिश सिख को नौ साल की जेल, लंदन की कोर्ट का फैसला","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
British Sikh jailed: एलिजाबेथ-II की हत्या के प्रयास में ब्रिटिश सिख को नौ साल की जेल, लंदन की कोर्ट का फैसला
पीटीआई, लंदन
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Thu, 05 Oct 2023 10:12 PM IST
विज्ञापन
सार
कोर्ट ने कहा कि चैल को बर्कशायर के एक मनोरोग अस्पताल (ब्रॉडमूर अस्पताल) में तब तक रखा जाएगा, जब तक कि उसे हिरासत में स्थानांतरित करने के लिए उपयुक्त नहीं माना जाता।

US Court
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को जान से मारने का प्रयास करने वाले ब्रिटिश सिख जसवंत सिंह चैल (21) को नौ साल की जेल की सजा सुनाई गई है। उसने 2021 में क्रिसमस के मौके पर शाही महल में गार्डों के समक्ष महारानी को मारने का इरादा रखने और देशद्रोह का अपराध स्वीकार किया था। उसने क्रिसमस समारोह में महारानी की हत्या के लिए हथियार लेकर प्रवेश किया था। लंदन के ओल्ड बेली कोर्ट ने गुरुवार को उसकी सजा का एलान किया

Trending Videos
गिरफ्तारी के तुरंत बाद सामने आए एक सोशल मीडिया वीडियो में चैल ने दावा किया था कि वह अमृतसर में 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की हत्या करना चाहता था। अदालत ने उसके मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मिश्रित सजा दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोर्ट ने कहा कि चैल को बर्कशायर के एक मनोरोग अस्पताल (ब्रॉडमूर अस्पताल) में तब तक रखा जाएगा, जब तक कि उसे हिरासत में स्थानांतरित करने के लिए उपयुक्त नहीं माना जाता। हालांकि, 2021 में वह मानसिक रूप से विक्षिप्त नहीं था और वह एक प्रक्रिया के माध्यम से मनोविक्षिप्त हो गया।