सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Bangladesh interim government Chief Adviser Muhammad Yunus visits Dhakeshwari temple ahead of Durga Puja

बांग्लादेश: दुर्गा पूजा से पहले मोहम्मद यूनुस ने ढाकेश्वरी मंदिर का किया दौरा, कहा- पूरा राष्ट्र एक परिवार

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका। Published by: राहुल कुमार Updated Tue, 16 Sep 2025 04:07 PM IST
विज्ञापन
Bangladesh interim government Chief Adviser Muhammad Yunus visits Dhakeshwari temple ahead of Durga Puja
मोहम्मद यूनुस - फोटो : PTI
विज्ञापन

बांग्लादेश अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने मंगलवार को ढाकेश्वरी राष्ट्रीय मंदिर का दौरा किया और आगामी दुर्गा पूजा की तैयारियों का जायजा लेते हुए हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों से मुलाकात कर शुभकामनाएं दीं।

loader
Trending Videos


बांग्लादेश की सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस के अनुसार, यूनुस ने मंदिर प्रांगण का भ्रमण किया और वार्षिक हिंदू धार्मिक उत्सव की तैयारियों का निरीक्षण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूनुस ने कहा कि किसी भी सरकार को नागरिकों के मौलिक संवैधानिक अधिकारों से वंचित करने का अधिकार नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा, कोई भी व्यक्ति चाहे किसी भी आस्था या विचारधारा को मानता हो, चाहे गरीब हो या अमीर, सबसे पहले वह एक नागरिक है। संविधान में सभी नागरिकों के अधिकारों की गारंटी दी गई है। यूनुस ने कहा, पूरा राष्ट्र एक बड़ा परिवार है। सरकार सभी नागरिकों के समान अधिकार और गरिमा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। मोहम्मद यूनुस की यह शुभकामनाएं ऐसे समय आई हैं जब अगस्त पिछले साल उनके सत्ता में आने के बाद से हिंदू समुदाय और उनके पूजा स्थलों पर हमलों की घटनाओं की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं।

यूनुस ने कहा कि नए बांग्लादेश का सबसे अहम लक्ष्य सभी नागरिकों के समान अधिकार सुनिश्चित करना है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऐसा देश बनाना होगा जहां लोगों को अपने धार्मिक त्योहार मनाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा की आवश्यकता न पड़े।

यूनुस ने यह भी बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान वे विदेश में रहेंगे और इस खुशी से वंचित नहीं होना चाहते थे। उन्होंने कहा, इसीलिए मैं पहले ही यहां आया हूं ताकि आप सबके साथ इस खुशी को साझा कर सकूं। गौरतलब है कि अगस्त 2024 में यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में तनाव आया है। भारत ने देश में खासकर हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर चिंता जताई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed