{"_id":"684e1517e795b78f7e0a895c","slug":"businessmen-and-investors-waiting-for-elected-government-in-bangladesh-interim-government-could-not-win-trust-2025-06-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"बांग्लादेश: निर्वाचित सरकार की प्रतीक्षा में व्यापारी और निवेशक; आखिर क्यों भरोसा नहीं जीत पाई अंतरिम सरकार?","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
बांग्लादेश: निर्वाचित सरकार की प्रतीक्षा में व्यापारी और निवेशक; आखिर क्यों भरोसा नहीं जीत पाई अंतरिम सरकार?
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका
Published by: शिव शुक्ला
Updated Sun, 15 Jun 2025 06:04 AM IST
विज्ञापन
सार
यूनुस की सरकार ने बैंकिंग सुधारों, लूटपाट पर नियंत्रण समेत कुछ अच्छी पहल की हैं लेकिन वह भरोसा हासिल नहीं कर पाई है। कारोबारियों के सबसे अहम संगठन बीजीएमईए ने कहा कि आम तौर पर, एक अंतरिम सरकार के दौरान, निवेशक निवेश नहीं करना चाहते हैं।

मोहम्मद यूनुस, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार
- फोटो : X @ChiefAdviserGoB
विज्ञापन
विस्तार
बांग्लादेश का व्यापारिक समुदाय और निवेशक देश में स्थिरता और उनके हित में स्थायी नीतियों के लिए एक निर्वाचित सरकार की प्रतीक्षा कर रहे हैं। बांग्लादेश परिधान निर्माता व निर्यातक संघ (बीजीएमईए) ने कहा है कि अंतरिम सरकार के दौरान देश में कोई भी निवेशक निवेश नहीं करना चाह रहा।

Trending Videos
संघ के अध्यक्ष महमूद हसन खान बाबू ने कहा, यूनुस की सरकार ने बैंकिंग सुधारों, लूटपाट पर नियंत्रण समेत कुछ अच्छी पहल की हैं लेकिन वह भरोसा हासिल नहीं कर पाई है। कारोबारियों के सबसे अहम संगठन बीजीएमईए ने कहा कि आम तौर पर, एक अंतरिम सरकार के दौरान, निवेशक निवेश नहीं करना चाहते हैं। महमूद बोले- उम्मीद है कि जल्द ही चुनाव होंगे। यह चुनाव एक विश्वसनीय, निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए ताकि लोग अपना फैसला दे सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारतीयों-बांग्लादेशियों में अच्छे संबंध
महमूद हसन खान बाबू ने कहा, भारतीय और बांग्लादेशी लोगों के बीच संबंध बहुत अच्छे और बहुत सौहार्दपूर्ण हैं। खासकर पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में, हमारे पास कुछ समान सांस्कृतिक चीजें हैं। लेकिन समस्या यह है कि जब दोनों तरफ सरकार बदलती है, तो स्थिति भी बदल जाती है। कभी बहुत सौहार्दपूर्ण, कभी एकतरफा प्यार और कभी नाराजगी की स्थिति। यह भारत में सरकार या बांग्लादेश में सरकार पर निर्भर करता है।
ये भी पढ़ें: PM Modi: आज से तीन देशों की यात्रा पर पीएम, कनाडा में G-7 की बैठक में होंगे शामिल; इन देशों का भी करेंगे दौरा
अकुशलता से बंद हुए 4,000 कारखाने
महमूद बोले, बांग्लादेश में करीब 4,000 अहम कारखाने उनकी अकुशलता, प्राकृतिक आपदाओं, राजनीतिक हालात जैसी मानव निर्मित आपदाओं या बंदरगाहों, बिजली या ऊर्जा में समस्याओं जैसे बुनियादी ढांचे के कारणों से बंद हो चुके हैं। हम ऊर्जा के मुद्दों जैसे गैस, बिजली और मुद्रास्फीति की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- Ahmedabad Plane Crash: तकनीकी खामी या ईंधन की कमी, हादसे की वजह क्या? एविएशन विशेषज्ञ आलोक सिंह ने क्या कहा