{"_id":"6903a637cb6cca664908eb3a","slug":"canada-indian-origin-man-fatally-attacked-after-confronting-stranger-urinating-on-his-car-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Canada: कार पर पेशाब करने से रोकने पर हमलावर ने की भारतीय मूल के व्यवसायी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
    Canada: कार पर पेशाब करने से रोकने पर हमलावर ने की भारतीय मूल के व्यवसायी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
 
            	    वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ओटावा             
                              Published by: शिव शुक्ला       
                        
       Updated Thu, 30 Oct 2025 11:24 PM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        सांकेतिक तस्वीर
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
कनाडा के एडमंटन शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना में भारतीय मूल के 55 वर्षीय व्यवसायी की हत्या कर दी गई। यह वारदात तब हुई, जब उन्होंने एक अजनबी व्यक्ति को उनकी कार पर पेशाब करने से रोका। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान अर्वी सिंह सग्गू के रूप में हुई है। उनकी मौत घटना के पांच दिन बाद अस्पताल में हुई।
 
यह हमला 19 अक्तूबर की रात करीब 2:20 बजे हुआ था, जब पुलिस को 109 स्ट्रीट और 100 एवेन्यू के पास एक हमले की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे अधिकारियों को अर्वी बेहोश मिले। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां 24 अक्तूबर को उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी हमलावर काइल पैपिन (40) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की अगली पेशी 4 नवंबर को अदालत में निर्धारित है। पुलिस ने बताया कि दोनों एक-दूसरे को पहले से नहीं जानते थे। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अर्वी अपनी महिला मित्र के साथ डिनर के बाद लौट रहे थे, जब उन्होंने किसी को उनकी कार पर पेशाब करते देखा। विरोध करने पर आरोपी ने उनके सिर पर मुक्का मारा, जिससे वे जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गए। अर्वी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वह जीवन रक्षक प्रणाली पर रहते हुए भी नहीं बच सके।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            खुश मिजाज और परिवार से बहुत प्रेम करते थे सग्गू
स्थानीय पत्रकार सारा रयान ने बताया कि अर्वी सग्गू को एक खुशमिजाज और परिवार से प्रेम करने वाला व्यक्ति कहा जा रहा है। वे अपने पीछे दो किशोर बच्चों को छोड़ गए हैं। एडमंटन पुलिस हत्या विभाग इस मामले की जांच कर रही है।