सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Captain Shakya, lone survivor of Nepal crash moved to general ward from ICU: Report

Nepal: विमान हादसे में एकमात्र जिंदा बचे यात्री कैप्टन शाक्य की सेहत में सुधार, आईसीयू से जनरल वार्ड में भर्ती

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काठमांडू Published by: निर्मल कांत Updated Fri, 26 Jul 2024 06:35 PM IST
विज्ञापन
सार

Nepal: काठमांडू मेडिकल कॉलेज (केएमसी) ने कहा कि कैप्टन मनीष राज शाक्य की हालत अब स्थिर है और सुधार हो रहा है। केएमसी की निदेशक डॉक्टर मीना थापा ने बताया कि उनकी हालत में सुधार होने के बाद उन्हें सामान्य वार्ड में ले जाया गया है। 

Captain Shakya, lone survivor of Nepal crash moved to general ward from ICU: Report
नेपाल विमान हादसा - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नेपाल के विमान हादसे में एक मात्र जिंदा बचे कैप्टन मनीष राज शाक्य की सेहत में सुधार हो रहा है। उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) से सामान्य वार्ड में भेजा गया है। विमान में सवार 18 यात्रियों की दुर्घटना में मौत हो गई थी। एक मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। 

loader
Trending Videos


विमान में सवार थे 19 लोग 
सौर्य एयरलाइंस के सीआरजे-200 विमान ने बुधवार को त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। लेकिन थोड़ी ही देर में इसमें आग लग गई। विमान में चालक दल के दो सदस्यों, एयरलाइन के तकनीकी कर्मचारियों और एक बच्चे व उसकी मां सहित 19 लोग सवार थे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कैप्टन शाक्य की सेहत में सुधार 
अधिकारियों ने बताया कि 15 लोगों की मौके पर ही मौत हुई। जबकि तीन ने स्थानीय अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कैप्टन शाक्य (37 वर्षीय) को दुर्घटनास्थल से बचा लिया गया। काठमांडू मेडिकल कॉलेज (केएमसी) ने कहा कि उनकी हालत अब स्थिर है और सुधार हो रहा है। केएमसी की निदेशक डॉक्टर मीना थापा ने बताया कि उनकी हालत में सुधार होने के बाद उन्हें सामान्य वार्ड में ले जाया गया है। 

रीढ़ की हड्डी की तीन पसलियों में फ्रैक्चर
थापा ने बताया कि शाक्य की निगरानी न्यूरोलॉजी और हड्डी रोग विशेषज्ञ कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके चेहरे, आंखों, नाक और सिर पर चोटें आई हैं। इसके अलावा, उनकी रीढ़ की हड्डी में एक तरफ बाईं ओर तीन पसलियों में फ्रैक्चर है। सर्जरी करने के बारे में अभी तक फैसला नहीं लिया गया है। 

हादसे की जांच के लिए समिति का गठन
केएमसी के सूत्रों के मुताबिक, कैप्टन शाक्य आग में नहीं जले, लेकिन उन्हें कई अंदरूनी चोटें आईं हैं। दुर्घटना की जांच के लिए एक पांच सदस्यीय आयोग का बनाया गया है। आयोग का नेतृत्व नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) के पूर्व महानिदेशक रतीश चंद्र लाल सुमन करेंगे। भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आयोग को 45 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट और सिफारिशें देने का काम सौंपा गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed