{"_id":"5b09beb54f1c1bfa6e8b4b5d","slug":"burkina-faso-established-diplomatic-relations-with-china-break-up-with-taiwan","type":"story","status":"publish","title_hn":"ताइवान से संबंध तोड़ बुर्किना फासो के चीन से संबंध स्थापित ","category":{"title":"China","title_hn":"चीन","slug":"china"}}
ताइवान से संबंध तोड़ बुर्किना फासो के चीन से संबंध स्थापित
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Updated Sun, 27 May 2018 01:38 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
ताइवान से अपने संबंध विच्छेद करने के कई दिन बाद पश्चिमी अफ्रीकी देश बुर्किना फासो ने चीन के साथ अपने संबंध स्थापित किए हैं। दोनों देशों के बीच शनिवार को एक समझौते मसौदे पर हस्ताक्षर हुए हैं। इसे बीजिंग की एक और कूटनीति जीत के तौर पर देखा जा रहा है। ताइवान को अलग-थलग करने के अपने अभियान में राष्ट्रपति शी जिनपिंग को सफलता मिली है।
Trending Videos
चीन के विदेश मंत्री वांग यी और उनके समकक्ष अल्फा बैरी ने बीजिंग में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। वांग ने अपने संबोधन में कहा कि बुर्किना फासो ने दुनिया में एक चीन के सिद्धांत को मान्यता दे दी है। सही वक्त पर बुर्किना फासो की सरकार ने यह फैसला कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ताइवान के पास अफ्रीका में सिर्फ एक सहयोगी स्विट्जरलैंड है, जिसके साथ हमने अब तक संबंध स्थापित नहीं किए हैं। हमें इस देश से उम्मीद है कि वह जल्द से जल्द बड़े चीन-अफ्रीकी पारिवारिक दोस्ती को स्वीकार कर लेगा। चीनी कम्युनिष्टों के सिविल वार जीतने के बाद चीन और ताइवान 1949 में अलग हो गए थे।