{"_id":"5eb69bcf2f700a57ff112b34","slug":"showing-better-effect-of-combination-of-antiviral-drugs-in-the-treatment-of-kovid-19-study","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरोना के उपचार में विषाणु रोधी दवाओं के संयोजन का बेहतर असर दिखा: शोध","category":{"title":"China","title_hn":"चीन","slug":"china"}}
    कोरोना के उपचार में विषाणु रोधी दवाओं के संयोजन का बेहतर असर दिखा: शोध
 
            	    पीटीआई, बीजिंग             
                              Published by: मुकेश कुमार झा       
                        
       Updated Sat, 09 May 2020 05:32 PM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        कोरोना वायरस
                                    - फोटो : PTI 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
तीन दवाओं को मिला कर किए गए पहले परीक्षण के निष्कर्षों के अनुसार कोरोना के लक्षण दिखने के सात दिनों के अंदर शुरू किए गए दो हफ्ते के इस विषाणु रोधी उपचार से रोगियों के ठीक होने की प्रक्रिया में सुधार आ सकता है और अस्पताल में रह कर इलाज कराने की मीयाद घट सकती है।
 
'द लांसेट' पत्रिका में छपे अध्ययन में हांगकांग के छह सरकारी अस्पतालों के 127 वयस्क सम्मिलित हुए और उन पर कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने में वायरस रोधी दवा की प्रभावक्षमता की जांच की गई।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक उपचार में इंटरफेरोन बीटा-1बी, विषाणु रोधी दवा लोपिनाविर-रिटोनाविर और रिबाविरीन के संयोजन को शामिल किया गया। यह संयोजन लोपीनाविर-रिटोनाविर की तुलना में संक्रमण को कम करने में बेहतर साबित हुआ।
उन्होंने तीसरे चरण में बृहद् परीक्षण की आवश्यकता पर बल दिया ताकि गंभीर रूप से बीमार रोगियों के इलाज में इन तीन दवाओं के संयोजन के प्रभाव की जांच की जा सके। उन्होंने कहा कि ये प्रारंभिक निष्कर्ष केवल हल्के बीमार लोगों के उपचार से निकाले गए।