माफिया अतीक अहमद के हिस्ट्रीशीटर साढ़ू इमरान जई और उसके गुर्गों के सपनों की अहमद सिटी और अलीना सिटी बसने से पहले ही बृहस्पतिवार को उजाड़ दी गई। तीन सौ बीघे में अहमद सिटी बसाने के लिए की गई प्लॉटिंग बुलडोजर से ध्वस्त कर दी गई। चहारदीवारी तोड़ने के साथ ही सड़कों को जेसीबी से उखाड़ दिया गया। इमरान पर हत्या, रंगदारी समेत दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया गिरोह के खिलाफ ध्वस्तीकरण की यह पांचवीं कार्रवाई है।
                    
                        
                         
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
                                        
                        
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        इससे पहले माफिया और उसके गिरोह के पांच अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जा चुका है। अतीक के साढ़ू इमरान जई की पूरामुफ्ती, धूमनगंज, करेली के अलावा कई इलाकों में प्लॉटिंग चल रही है। अतीक के जेल जाने के बाद उसने आर्थिक साम्राज्य को बढ़ाने के लिए न सिर्फ कमाई कंपनियां बनाईं, बल्कि अहमद सिटी बसाने के भी सपने को जमीन प उतारना शुरू कर दिया था।
                
                
        
                
     
      
    
    
    
    
        
 
 
   
    
    2 of  5 
    
                
                        Prayagraj News :  अतीक अहमद के साढ़ू के प्लाटिंग पर चला बुलडोजर।
                                     - फोटो : अमर उजाला।
                    
             
 
 
    
                        
         
        करेली थाना क्षेत्र के बख्शी मोड़ा से लगे सैदपुर गांव में 300 बीघे भूमि कब्जा कर उसने अवैध प्लॉटिंग की थी। यह सरकार और गांव के गरीबों की कब्जा की गई जमीन बताई जा रही है। बिना लेआउट के कराई गई इस प्लॉटिंग को बृहस्पतिवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण(पीडीए) ने बुलडोजर लगाकर तोड़वा दिया।
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        दिन के 11 बजे पीडीए के अफसर पुलिस-पीएसी के साथ सैदपुर पहुंच गए। वहां पांच बुलडोजर लगाकर अहमद सिटी की प्लाटिंग तोड़ी जाने लगी। इस अहमद सिटी के लिए की घई चहारदीवारी तोड़ने के साथ ही सड़कों को भी जेसीबी से उखड़वा दिया गया। इस प्लाटिंग की कीमत 500 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
                
                
        
                
     
       
 
 
   
    
    3 of  5 
    
                
                        Prayagraj News : अतीक अहमद के अलीना सिटी पर चला बुलडोजर।
                                     - फोटो : अमर उजाला।
                    
             
 
 
    
                        
         
        इस अहमद सिटी औ्र अलीना सिटी में वकीलों के अलावा नौकरी पेशा लोगों ने प्लाट खरीदे थे। रजिस्ट्री भी कराई गई थी। अहमद सिटी में प्लॉट खरीदने वालों में शिक्षक, सैनिक और सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं। पीडीए के अफसरों के मुताबिक अहमद सिटी और अलीना सिटी के लिए प्लाटिंग बिना मानचित्र पास कराए ही की गई थी। इस भूमि का पूरा रकबा भी कृषि भूमि के रूप में रिकार्ड में दर्ज है। जबकि, बिना आवासीय भूमि के परिवर्तन के प्लॉटिंग नहीं कराई जा सकती।
                
        
                
     
       
 
 
   
    
    4 of  5 
    
                
                        Prayagraj News :  अतीक अहमद के अलीना सिटी पर चला बुलडोजर।
                                     - फोटो : अमर उजाला।
                    
             
 
 
    
                        
         
        जेल में रहकर अतीक ने ही अपने रसूख की बदौलत खड़ी की थीं दोनों आवासीय परियोजनाएं
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        अतीक अहमद की दबंगई और काली कमाई के बल पर खड़े हो रहे साम्राज्य के रूप में ही अहमद सिटी और अलीना सिटी को देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि अतीक अहमद ने अपने साढ़ू और अन्य गुर्गों की मदद से अपने रसूख और ताकत का इस्तेमाल करते हुए इन दोनों आवासीय परियोजनाओं को बसाना शुरू किया था। इस प्रोजेक्ट में शहर के कई नामचीन सफेदपोश लोगों के काले धन को भी लगाए जाने की बात आ रही है। अब योगी आदित्यनाथ सरकार की सख्ती के बाद वह सफेदपोश लोग सामने तो आ नहीं पा रहे हैं, लेकिन अपने करोड़ों रुपए डूबने से चिंतित जरूर हैं।
                
                
        
                
    
       
 
 
   
    
    5 of  5 
    
                
                        Prayagraj News :  माफिया अतीक अहमद के साढ़ू इमरान जई के प्लाटिंग पर चला बुलडोजर।
                                     - फोटो : अमर उजाला।
                    
             
 
 
    
                        
         
        गुड्डू मुस्लिम के दुकान पर भी चलेगा बुलडोजर
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        शूटर और बमबाज गुड्डू मुस्लिम के चकिया स्थित चिकन की दुकान पर भी बुलडोजर चलेगा। बुधवार को पीडीए ने उसकी दुकान पर नोटिस चस्पा कर दिया है। साथ ही उसके घर पर भी ध्वस्तीकरण का नोटिस चस्पा किया गया है। पीडीए किसी भी समय ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर सकती है।