सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   corona vaccination: America and Britain leads in vaccination, these countries of Europe could not even make it the top 5

corona vaccination: टीका लगाने में अमेरिका, ब्रिटेन सबसे आगे, यूरोप के अमीर देश पिछड़े

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: Kuldeep Singh Updated Tue, 09 Feb 2021 07:22 AM IST
विज्ञापन
corona vaccination: America and Britain leads in vaccination, these countries of Europe could not even make it the top 5
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : iStock
विज्ञापन

कोवि़ड-19 महामारी को पूरी तरह से खत्म करने कि लिए आज विश्व में कोरोना टीकाकरण तेजी के साथ किया जा रहा है। विश्व में अमेरिका में सबसे तेज कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। अमेरिका में अबतक लगभग 3.60 करोड़ (करीब 10 प्रतिशत) लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। ब्रिटेन दुनिया में दूसरे नंबर पर बना हुआ है। यहां अभी तक 1.14 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया गया है। 

loader
Trending Videos

हैरान करने वाली बात यहा है कि यूरोप के कुछ देश बहुत अमीर होते हुए भी कोरना वैक्सीनेशन की रेस में बहुत पीछे रह गए हैं। यहां तक कि वे टॉप-5 देशों की लिस्ट में भी नहीं हैं। जर्मनी में अब तक 3 प्रतिशत से भी कम आबादी को वैक्सीन दी गई है। वैक्सीनेशन के मामले में पीछे रहने के कारण ही कुछ समय पहले यूरोपियन यूनियन की आलोचना भी की गई थी।\

विज्ञापन
विज्ञापन


 

स्पेन में ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका की पहली खेप पहुंची
स्पेन में ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस वीकेंड पर वैक्सीन के 1.96 लाख डोज उसे मिल गए हैं। इसके साथ ही जल्द देश में टीकाकरण की शुरुआत कर दी जाएगी। 


स्पेन के स्वास्थ्यकर्मियों को सबसे पहले वैक्सीन लगाई जाएगी, जिन्होंने लॉकडाइन से समय फ्रंट पर रहकर लोगों की सेवा और उनका इलाज किया है। यहां 18 से 55 साल के लोगों पर एस्ट्राजेनेका वैक्सीन का इस्तेमाल किया जाएगा।

स्पेन को इस महीने कुल 18.10 लाख वैक्सीन मिलने की उम्मीद है। यहां एस्ट्रेजेनेका के साथ फाइजर और मॉडर्ना वैक्सीन को भी मंजूरी मिली है। तीनों वैक्सीनों के करीब 40 लाख डोज लगाए जाएंगे। 4.67 करोड़ आबादी वाले स्पेन में कोरोना के 29.71 लाख केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 61,386 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

जर्मनी में अब तक केवल तीन प्रतिशत लोगों का टीकाकरण
जर्मनी में अब तक 30 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। देश की सबसे बड़े सार्वजनिक स्वास्थ्य प्राधिकरण रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि कुल 32.69 लाख लोगों को टीका लग चुका है।

इनमें 22.87 लाख लोगों को पहला और 9.81 लाख लोगों को दूसरा डोज दिया गया है। अभी तक केवल देश की 2.8 प्रतिशत आबादी को ही कवर किया गया है।

इटली में नए रेड जोन बनाए जाने में आई तेजी
इटली में कोरोना के ब्रिटेन, ब्राजील और साउथ अफ्रीकी वैरिएंट के मरीज मिलने के बाद तेजी से नए रेड जोन बनाए गए हैं। यहां लोगों के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई है। सिर्फ जरूरी काम और मेडिकल से जुड़ी जरूरतों के लिए ही बाहर जाने की इजाजत है। ये नियम केवल 21 फरवरी तक के लिए लगाए गए हैं।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने शनिवार को बताया कि हाल में 44 सैंपल में ब्रिटेन और ब्राजील के वैरिएंट का पता लगाया गया था। इटालियन हेल्थ इंस्टीट्यूट के मुताबिक, इनकी वजह से 2 राज्यों में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इटली में करीब 25 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।

दुनिया में अब तक 10.68 करोड़ लोग कोरोना वायरस से हुए संक्रमित
दुनिया में अब तक 10 करोड़ 68 लाख 18 हजार से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 7 करोड़ 85 लाख 63 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। 23 लाख 30 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। अभी 2 करोड़ 57 लाख मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। इनमें करीब 1 लाख की हालत गंभीर है।

 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed