सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Cyclone Ditwaha Updates kills over 300 in Sri Lanka India sends relief under Operation Sagar Bandhu

चक्रवात दित्वाह: श्रीलंका में अब तक 334 मौतें, 370 लोग लापता; भारत ने ऑपरेशन सागर बंधु के तहत बढ़ाए मदद के हाथ

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कोलंबो Published by: शुभम कुमार Updated Mon, 01 Dec 2025 11:45 AM IST
सार

श्रीलंका में चक्रवात दित्वाह ने भारी तबाही मचाई है। अब तक 334 लोगों की मौत और 370 लोग लापता हैं। कई शहर जलमग्न हो गए, पुल बह गए और महत्वपूर्ण इमारतें क्षतिग्रस्त हुईं। स्टारलिंक ने प्रभावित इलाकों में मुफ्त इंटरनेट सेवा शुरू की है। वहीं भारत ने फिर अच्छे पड़ोसी होने का परिचय देते हुए ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ के तहत राहत सामग्री कोलंबो भेजा है।

विज्ञापन
Cyclone Ditwaha Updates kills over 300 in Sri Lanka India sends relief under Operation Sagar Bandhu
चक्रवात दित्वाह से श्रीलंका में तबाही - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

श्रीलंका में चक्रवात दित्वाह ने भारी तबाही मचाई है, जिसके चलते वहां के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। डिजास्टर मैनेजमेंट सेंटर (डीएमसी) के अनुसार, अब तक कम से कम 334 लोगों की मौत हो चुकी है और 370 लोग लापता हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित जिला कैंडी है, जहां 88 मौतें और 150 लोग लापता हैं। इसके अलावा बादुला में 71, नुवारा एलिया में 68 और मटाले में 23 मौतें दर्ज की गई हैं।

Trending Videos

डीएमसी के मुताबिक, इस आपदा ने देश भर में 3,09,607 परिवारों के 11,18,929 लोगों को प्रभावित किया है। इतना ही नहीं चक्रवात दित्वाह के कारण नदियों का जलस्तर ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया, जिसके चलते पूरे शहर जलमग्न हो गए, बड़े पुल बह गए और कई महत्वपूर्ण इमारतें और सड़कें टूट गईं।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Cyclone Ditwah: कमजोर हुआ 'दित्वाह', श्रीलंका में फंसे भारतीयों का आखिरी बेड़ा सुरक्षित वापस आया, जानें अपडेट

स्टारलिंक ने इलाकों में मुफ्त इंटटरनेट की घोषणा की
इस आपदा के बीच स्टारलिंक ने प्रभावित इलाकों में मुफ्त इंटरनेट कनेक्टिविटी देने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि यह सेवा दिसंबर 2025 तक सभी नए और मौजूदा ग्राहकों के लिए मुफ्त रहेगी।

भारत का 'ऑपरेशन सागर बंधु'
इतना ही नहीं इस त्रासदी को देखते हुए भारत ने 'ऑपरेशन सागर बंधु' शुरू किया और श्रीलंका की मदद के लिए एचएडीआर (ह्यूमैनिटेरियन, राहत और बचाव) ऑपरेशन में तेजी दिखाई। भारतीय वायु सेना ने कोलंबो भेजे गए विमान के जरिए 21 टन राहत सामग्री, 80 से ज्यादा एनडीआरएफ जवान और आठ टन उपकरण पहुंचाए।

पुणे से भी एनडीआरएफ टीम और उपकरण एयरलिफ्ट किए गए। इस मामले में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत ने कठिन हालात में भी तेज, समन्वित और मानवीय राहत प्रयास के जरिए श्रीलंका की मदद की है। यह मिशन भारत की पड़ोसी देश के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें:- PM Modi: 'यहां ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिए', संसद के शीत सत्र से पहले पीएम मोदी का विपक्ष को संदेश

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed