सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   World News hindi Asia Pakistan china europe us uk west asia politics and global events News updates in hindi

World: पाकिस्तान में 4 आतंकी ढेर, 2 पुलिसकर्मी की मौत; पूर्व बांग्लादेशी PM खालिदा जिया की हालत में नहीं सुधार

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: लव गौर Updated Mon, 01 Dec 2025 04:46 AM IST
विज्ञापन
World News hindi Asia Pakistan china europe us uk west asia politics and global events News updates in hindi
दुनिया की बड़ी खबरें - फोटो : amar ujala graphics
विज्ञापन
पाकिस्तान के अशांत क्षेत्र खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को एक पुलिस जांच चौकी पर हमले के बाद हुई झड़प में कम से कम चार आतंकवादी और दो पुलिसकर्मी मारे गए। आतंकवादियों ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे मध्य कुर्रम जिले के चिनाराक क्षेत्र में एक पुलिस चौकी पर हमला किया, जिसके बाद हमलावरों और सुरक्षाकर्मियों के बीच भीषण गोलीबारी शुरू हो गई।
Trending Videos


अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की, जिसमें चार आतंकवादी मारे गये तथा छह अन्य घायल हो गये। गोलीबारी में दो कांस्टेबल मारे गए, जबकि एक अन्य घायल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


बांग्लादेश: गंभीर रूप से बीमार पूर्व पीएम खालिदा जिया की हालत में कोई बदलाव नहीं
गंभीर रूप से बीमार बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की स्वास्थ्य स्थिति में अभी भी कोई बदलाव नहीं आया है। उनकी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को यह जानकारी दी। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की 80 वर्षीय अध्यक्ष जिया को 23 नवंबर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जब उन्हें सीने में संक्रमण हो गया था, जिससे उनके हृदय और फेफड़े दोनों प्रभावित हुए थे।

चार दिन बाद स्वास्थ्य संबंधी कई जटिलताएं बिगड़ने के बाद खालिदा जिया को कोरोनरी केयर यूनिट में स्थानांतरित कर दिया गया है। बीएनपी के वरिष्ठ संयुक्त महासचिव रूहुल कबीर रिजवी ने कहा कि उनकी शारीरिक स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। रिजवी ने कहा कि उनको इलाज के लिए विदेश ले जाने के बारे में अभी तक कोई सलाह नहीं दी गई है।

पाकिस्तान: पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी के नेता इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर करेंगे प्रदर्शन 

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के सभी सांसद मंगलवार को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के बाहर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे और अदियाला जेल से अपने नेता की रिहाई की मांग करेंगे। पार्टी के एक शीर्ष नेता ने रविवार को यह जानकारी दी।

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी ने घोषणा की है कि इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) के बाहर विरोध प्रदर्शन के बाद, पार्टी नेता रावलपिंडी की उच्च सुरक्षा वाली जेल में अपने कैद नेता से मुलाकात करेंगे। 73 वर्षीय खान को 2023 से कई मामलों के सिलसिले में अदियाला जेल में रखा गया है। उन्हें पहली बार उसी साल अगस्त में गिरफ्तार किया गया था।

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक खान को 4 नवंबर से "पूर्ण अलगाव" में रखा गया है और किसी को भी उनसे मिलने की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि न तो खान की बहनों, न ही पार्टी नेतृत्व, न ही वकीलों, न ही डॉक्टरों को प्रवेश की अनुमति दी जा रही है, जिससे उन्हें प्रभावी रूप से पूर्ण एकांत कारावास में रखा जा रहा है, उन्होंने स्थिति को "अत्यधिक चिंताजनक" बताया।

मलयेशिया के दूसरे बड़े राज्य सबा में हार से पीएम इब्राहिम को झटका

मलयेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम को सबा राज्य चुनाव में बड़ा झटका लगा। यहां रविवार को आए चुनावी नतीजों में उनके सहयोगी बुरी तरह हार गए।
यह उनके लिए तीन वर्षों में सबसे कठिन राजनीतिक परीक्षा रही। देश के सबसे बड़े दूसरे और गरीब राज्य में अनवर की गठबंधन पार्टी पकातन हरापन (पीएच) ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन सिर्फ एक सीट जीती। इससे पहले उसके पास सबा में सात सीटें थीं। मलयेशिया विश्वविद्यालय में एक एसोसिएट प्रोफेसर ली कुओक तियुंग कहते हैं, सबा चुनाव के नतीजों से पता चलता है कि अनवर का गठबंधन बहुत बुरी तरह से हार गया। 

हार के बाद भी सत्ता बरकरार
हालांकि, पीएच की हार के बाद भी अनवर की संघीय सरकार से जुड़े राज्य-आधारित पार्टियों के गठबंध गबुंगन राक्यत सबा (जीआरएस) ने राज्य की सत्ता बनाए रखी। जीआरएस को सबा में अनवर के गठबंधन के साथ अपने संबंधों को लेकर दबाव का सामना करना पड़ा, क्योंकि इस राज्य में ज्यादा स्वायत्तता की मांग तेजी से बढ़ रही है। अनवर ने जीआरएस नेता हाजीजी नूर को दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी।

बलूचिस्तान में हो रहे अत्याचार पर ब्रिटिश सांसद ने जताई चिंता
ब्रिटिश संसद में लेबर पार्टी के सांसद जॉन मैकडॉनेल ने बलूचिस्तान में मानवाधिकार स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने पाकिस्तानी बलों के जरिये सरकार समर्थित अपहरणों और ड्रोन हमलों पर ध्यान आकर्षित किया। मैकडॉनेल ने हाउस ऑफ कॉमन्स में तीन लिखित संसदीय प्रश्न और एक अर्ली डे मोशन दायर किया है। 

फ्रांस: घर में लगी आग में दंपती समेत पांच लोगों की मौत
पूर्वी फ्रांस के एक कस्बे में आग लगने से एक घर में मौजूद पांच लोगों की मौत हो गई। म्यूर्थ-ए-मोसेले विभाग ने रविवार को बताया कि न्यूवेस-मैसंस शहर में लगी आग पर काबू पाने के लिए रातभर 70 दमकलकर्मी व लगभग 40 वाहनों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि धुएं के कारण सांस लेने में परेशानी महसूस करने वाले छठे व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है। वह खतरे से बाहर है। पीड़ितों में दंपती और 17 से 20 वर्ष की आयु के तीन युवा शामिल थे। 

चीन में रिकॉर्ड 37 लाख लोगों ने दी सिविल सेवा की परीक्षा
चीन में रविवार को 37 लाख से अधिक लोगों ने राष्ट्रीय सिविल सेवा परीक्षा दी। चीन में सिविल सेवा के लिए उम्र सीमा को 35 साल से अधिक बढ़ाने के बाद यह पहली राष्ट्रीय परीक्षा थी। यह रिकॉर्ड संख्या देश में बढ़ती बेरोजगारी और सरकारी नौकरियों की मांग को दर्शाती है। राज्य संचालित समाचार एजेंसी ने बताया कि इस परीक्षा में औसतन प्रति सीट 98 आवेदक प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। इन रिक्तियों में से लगभग 70 प्रतिशत कॉलेज के नए स्नातकों के लिए आरक्षित हैं। 

सीरिया में लोकतंत्र अभी दूर, पर सुधार अच्छा : एमनेस्टी इंटरनेशनल
गैर सरकारी वैश्विक मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल की महासचिव एग्नेस कैलामार्ड ने शनिवार को कहा कि सीरिया में नई सरकार ने सुधारों और संक्रमणकालीन न्याय के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई है, लेकिन लोकतंत्र की कमी अभी भी है। बशर असद की सरकार गिरने के एक साल बाद कैलामार्ड का कहना है कि कानूनी सुधार योजनाओं और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समूहों का स्वागत होना सकारात्मक संकेत है। 

ताइवान : चीनी सेना के 25 विमानों ने क्रॉस की मध्य रेखा
 ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय (एमएनडी) ने रविवार को बताया कि उनके क्षेत्र के आसपास चीन के पीएलए के 27 विमानों, 11 नौसैनिक जहाजों और तीन सरकारी जहाजों को देखा गया। एमएनडी के अनुसार, 27 विमानों में से 25 विमानों ने मध्य रेखा को पार किया और ताइवान के उत्तरी, दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी एडीआईजेड में प्रवेश किया। इन विमानों में शेनयांग जे-16 और भारी बॉम्बर शियान एच-6 शामिल थे। एमएनडी ने कहा कि वे स्थिति पर नजर रख रहे हैं और जवाब दे रहे हैं। ताइवान ने कहा कि चीन जापान के साथ तनाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed