सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   elon musk in podcast said my partner shivon zilis is half indian son name is sekhar

Elon Musk: 'मेरी पार्टनर शिवॉन आधी भारतीय, एक बेटे का नाम शेखर', पॉडकास्ट में एलन मस्क का खुलासा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: नितिन गौतम Updated Mon, 01 Dec 2025 09:13 AM IST
सार

मस्क ने कहा कि अमेरिका के तकनीकी और कारोबारी विकास में भारतीय इंजीनियरों, वैज्ञानिकों और उद्यमियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मस्क ने एच1-बी वीजा कार्यक्रम को जारी रखने का भी समर्थन किया।

विज्ञापन
elon musk in podcast said my partner shivon zilis is half indian son name is sekhar
एलन मस्क और उनकी पार्टनर शिवॉन जिलिस बच्चों के साथ - फोटो : एक्स/मस्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिग्गज अरबपति और टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि उनकी पार्टनर शिवॉन जिलिस आधी भारतीय हैं। निखिल कामत के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने ये भी बताया कि उनके एक बेटे का मध्य नाम शेखर है। मस्क ने बताया कि ये नाम अमेरिकी भौतिकशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर रखा गया है। 
Trending Videos


मस्क ने बताया- उनकी पत्नी को गोद लिया गया था
पॉडकास्ट के दौरान एलन मस्क ने कहा कि 'मुझे नहीं पता कि आप इस बारे में जानते हैं या नहीं, लेकिन मेरी पार्टनर शिवॉन आधी भारतीय हैं। मेरे और उसके एक बेटे का मध्य नाम शेखर है, जो चंद्रशेखर के नाम पर रखा गया है।' मस्क ने बताया कि उनकी पार्टनर शिवॉन जिलिस कनाडा में पली-बढ़ी हैं और जब वे एक छोटी बच्ची थीं, तब उन्हें गोद लिया गया था। शिवॉन जिलिस ने साल 2017 में मस्क की कंपनी न्यूरालिंक जॉइन की थी और वे फिलहाल कंपनी में डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस एंड स्पेशल प्रोजेक्ट्स के तौर पर काम कर रही हैं। शिवॉन ने येल यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और दर्शनशास्त्र में स्नातक की डिग्री हासिल की है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मस्क ने माना- भारतीय प्रतिभाओं से अमेरिका को फायदा हुआ
एलन मस्क ने पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान स्वीकार किया कि भारतीय प्रतिभाओं से अमेरिका को फायदा हुआ है। मस्क ने कहा कि अमेरिका के तकनीकी और कारोबारी विकास में भारतीय इंजीनियरों, वैज्ञानिकों और उद्यमियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मस्क ने एच1-बी वीजा कार्यक्रम को जारी रखने का भी समर्थन किया।

ये भी पढ़ें- US: ट्रंप लंबे समय के लिए खत्म कर सकते हैं शरण देने की प्रणाली, अमेरिका में सख्त आव्रजन नीति लाने का भी इशारा

मस्क ने कहा 'एच1-बी वीजा का कुछ दुरुपयोग हुआ है। कुछ आउटसोर्सिंग कंपनियों ने खेल करने की कोशिश की। इसे रोकना होगा। हालांकि मुझे नहीं लगता कि एच1-बी वीजा कार्यक्रम को बंद कर देना चाहिए। ऐसा करना वास्तव में बहुत बुरा होगा।' 

अन्य वीडियो

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed